Categories: Bihar

ये बिहार का बिजली है बाबु, संभल कर जलाये, बिल भरने के बाद भी हो जायेगा ऐसा…….

गोपाल जी,

बाबु जी ये बिहार का बिजली है, ऐसे कैसे चलेगा काम, आप बिजली इस्तिमाल करेगे और फिर उसकी बिल भी भर देंगे तो भी पुलिस पकड़ सकती है. जी आपको शायद हमारी बात मजाक लगे मगर ये हकीकत है. कम से कम इस संभ्रांत चिकित्सक के इस केस में तो संभव ही है. बिजली विभाग और पुलिस का कथित कारनामा जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। ये आपके साथ भी हो सकता है। अगर आपने बिजली बिल का भुगतान कर दिया है तो भी रहें सावधान। दरअसल भागलपुर में नूरपुर(नाथनगर) गांव के डॉक्टर नीरज गुप्ता को गुरुवार देर रात मधुसूदनपुर पुलिस ने बकाये बिजली बिल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। मामले में जिप सदस्य अशोक कुमार आलोक ने बताया नीरज गुप्ता सामाजिक आदमी हैं और उन्होंने 2012 में ही लोक अदालत के निर्देशानुसार चार हजार रुपये बकाये बिल का भुगतान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मधुसूदनपुर पुलिस को नीरज की गिरफ्तारी के लिए वारंट मिला था। इसी के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। हाजत नहीं होने के बाद मधुसूदनपुर पुलिस ने उन्हें नाथनगर थाने में शिफ्ट कर दिया। लेकिन वहां उनकी गिरफ्तारी की बात सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। लोगों ने बताया कि परिजनों ने बिल भुगतान की रसीद भी मधुसूदनपुर पुलिस को दिखायी लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी। लोगों के दबाव देखते हुए पुलिस ने उन्हें नाथनगर से कहीं और शिफ्ट कर दिया है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

16 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

17 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

17 hours ago