गोपाल जी,
भागलपुर : इंटर की छात्रा को अपहरण कर शराब पिलाने के बाद गैंगरेप की घटना में ट्विस्ट आ गया है. मंगलवार की रात सिर्फ पांच घंटे तक गैंगरेप नहीं, बल्कि पिछले छह दिन से छात्रा के साथ गैंगरेप करने की बात सामने आयी है. 14 नवंबर को ही आरोपित मनीष उर्फ अविनाश और सन्नी सिंह ने छात्रा का अपहरण कर लिया था. छह दिन तक उसे असलहे के बल पर सेंटअप परीक्षा दिलाने के लिए ले जाता था. माता-पिता से अलग-अलग फाेन नंबरों से आरोपित बात कराता था. इस दौरान आरोपित छात्रा की कनपटी पर असलहा सटाये रहते थे. उसे शराब के नशे में रखा जाता था. हर रोज उसके साथ गैंगरेप किया जाता था. रविवार की रात में आरोपितों के रूम से वह बाहर निकली. तब जाकर दाेनों की दरिंदगी से बेटी को निजात मिली. यह बात मंगलवार को गैंगरेप की शिकार पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस को बतायी.
पीड़िता व मुख्य आरोपित नहीं है एक ही गांव के :
पीड़िता के पिता की माने तो आरोपित मनीष उर्फ अविनाश रंगरा क्षेत्र के लंगड़ी गांव का निवासी है. एसएसपी मनोज कुमार को दी लिखित शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी गांव के एक स्कूल में इंटर की छात्रा है. वह एसएम कॉलेज रोड स्थित एक लॉज में रहकर कोचिंग करती थी. 14 नवंबर की शाम करीब पांच बजे कोचिंग से लौटते वक्त उसे मनीष राज उर्फ अविनाश, सन्नी व अन्य लोगों द्वारा अगवा करके हनुमाननगर स्थित भगवती अपार्टमेंट में ले जाया गया था. वहां शराब पिलाने के बाद उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. सामूहिक दुष्कर्म से उनकी बेटी जिंदगी-मौत के बीच झूल रही है.
मां ने एसएसपी से गुहार लगायी कि आरोपितों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये. कार में बैठाकर ले जाता था परीक्षा दिलाने, विरोध करने पर होती थी पिटाई पीड़िता के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी को 14 नवंबर की शाम को अपहरण करने के बाद उसे भगवती अपार्टमेंट के रूम नंबर 201 में बंधक बनाकर रखा गया. इस दाैरान उसे शराब पिलाकर बेहोशी के आलम में रखा जाता था. आरोपित स्कूल में बेटी को सेंटअप परीक्षा दिलाने के लिए ले जाते थे. फिर वापस अपार्टमेंट में रखा जाता था.
विरोध करने पर अविनाश, सन्नी मारते-पीटते भी थे. पीड़िता की मां की मानें, तो बेटी से जब भी मोबाइल से बात करायी जाती थी, तो नंबर बदला रहता था. उन नंबरों को री-डॉयल करने पर कभी गैस वाले, तो कभी किसी और का नंबर निकलता था. 19 नवंबर की रात में उसे शराब पिलाकर गैंगरेप किया गया. मौका पाकर बेटी दोनों को कमरे में बंद करके अपार्टमेंट से नीचे उतरी थी. नीचे मीटिंग कर रहे अपार्टमेंट के लोगों ने दोनों आरोपितों को कमरे से गार्ड के जरिये निकाल दिया जिससे दोनों भाग गये. बाद में पुलिस पहुंची और पीड़िता को पहले सदर हॉस्पिटल, फिर सोमवार की अलसुबह 3:35 बजे जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया .
मायागंज हॉस्पिटल में पीड़िता भर्ती, हालत अभी ठीक नहीं
मायागंज हॉस्पिटल के आॅब्स एंड गायनिक विभाग में पीड़िता को भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है. हॉस्पिटल अधीक्षक स्वयं पीड़िता की सेहत व इलाज पर निगरानी रखे हुए हैं. चिकित्सकों की मानें तो पीड़िता की आंख में लगी चोट को लेकर नेत्र विशेषज्ञ से जांच करायी गयी. उसकी आंखाें में आइ ड्रॉप डाला जा रहा है, ताकि आंख में जमे खून की क्लाटिंग को हटाया जा सके. इसके अलावा अभी भी उसके नाॅजिया, हेडेक व पूरे बदन में दर्द बना हुआ है. इसके कारण उसका मंगलवार को 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष उसका बयान दर्ज नहीं हो सका.
स्त्री एवं प्रसूति विभाग पर पुलिस का पहरा
पीड़िता की सुरक्षा को लेकर स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग पर पुलिस की नजर बनी हुई है. यहां पर शिफ्टवाइज नौ महिला कांस्टेबल की तैनाती की गयी है, जबकि उसकी सुरक्षा की कमान महिला थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा स्वयं संभाले हुए हैं. इसके अलावा विभाग के मेन गेट पर मायागंज हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड के अलावा 24 घंटे एक-एक कांस्टेबल को तैनात किया गया है.
आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…
आदिल अहमद डेस्क: लोकसभा सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने…
तारिक खान डेस्क: ईडी के ऊपर लगने वाले आरोपों के बीच आज एक छापेमारी के…
फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…
निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…