भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गयी। किऊल से ट्रेन खुलने के ठीक पहले पटरी टूटने का पता चल गया और ट्रेन को किऊल में ही आधा घंटा रोक कर ट्रैक की मरम्मत कराकर रवाना किया गया। पटरी किऊल रेल पुल से पहले ज्वाइंट के पास टूट गई थी। ट्रेन गुजरती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास की है। 13401 अप इंटरसिटी भागलपुर से दानापुर जाने के क्रम में किऊल पहुंची थी। उसी समय ट्रैकमैन ने किऊल सेंट्रल केबिन के पास पटरी टूटी देखी। पटरी वहां टूटी थी जहां प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन की ट्रैक आगे चलकर मिलती है। ऐसे में यदि ट्रेन गुजरती, तो उसके पलटने का भी खतरा हो सकता था। ट्रैकमैन ने इसकी सूचना केबिन को दी और फिर केबिनमैन ने स्टेशन पर परिचालन विभाग को सूचना दी।
कुछ ही देर में वेल्डिंग कर के टूटी ट्रैक की मरम्मत कर दी गई और चैनल वे में स्टेशन मैनेजर को सूचना देकर निश्चिंत किया गया। इसके बाद ट्रेन को सुरक्षित पटना की ओर रवाना किया गया। किऊल जंक्शन के स्टेशन मैनेजर सोनेलाल सोरेन ने बताया कि ठंड के मौसम में पटरी के क्रैक होने का खतरा बढ़ जाता है। यहां भी ज्वाइंट के पास इसी कारण पटरी टूट गई थी। ट्रैकमैन की सूचना पर मरम्मत करने के बाद ट्रेन को सुरक्षित रवाना कराया गया।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…
आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…
आदिल अहमद डेस्क: लोकसभा सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने…
तारिक खान डेस्क: ईडी के ऊपर लगने वाले आरोपों के बीच आज एक छापेमारी के…
फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…
निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…