गोपाल जी,
घोघा के मिर्जापुर के रहने वाले ललित मंडल को उसकी ही पत्नी ने अपने जीजा के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। उसने जहर देकर हत्या की और फिर शव को गायब कर दिया। घटना रविवार की है। ललित के पिता मोचन मंडल ने बहू सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बहू का उसके जीजा सुबोध मंडल के साथ अवैध संबंध है। इसी को लेकर दोनों ने मिलकर ललित को रास्ते से हटा दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि ललित की शादी 10 साल पहले फटाकी से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही वो पत्नी के साथ ससुराल में रहने लगा था।
लगा आरोप – जीजा से थे अवैध संबंध और उसे दिया था डेढ़ लाख रुपए
ससुराल में रहने के दौरान ललित की पत्नी का उसके सुबोध मंडल से अवैध संबंध हो गया। इसको लेकर ललित और उसकी पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था। इस कारण वह शराब पीने का आदी हो गया। वह पत्नी की इस हरकत का विरोध करता था। मृतक के पिता ने यह भी बताया की ललित ने डेढ़ लाख रुपए कमाकर जमा किया था। उसकी पत्नी ने अपनी बहन और जीजा सुबोध को देकर जमीन खरीदने को कहा। लेकिन सुबोध आज तक न तो जमीन खरीदा और न ही पैसा लौटा रहा था। इसको लेकर भी ललित और बहू में मारपीट होती थी।
पत्नी ने बताया- शराब पीने से हुई मौत
वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि पति शराब पीने के आदी थे। रविवार की शाम भी वे शराब पीकर आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे जिससे मैं बेहोश हो गई। कुछ देर बाद पति भी बेहोश हो गए। जब मुझे होश आया तो उनकी मौत हो चुकी थी। शव को किसने गायब किया हमको नहीं पता।
पिता ने दर्ज करवाया मुकदमा
पत्नी ने यह भी बताया कि यह भी बताया घटना के बाद मैंने ही ललित के माता पिता को फोन कर इसकी जानकारी दी। इसके बाद वे रविवार की रात में कहलगांव आए और मुझे लेकर थाना गए। थाना में सुबह आने की बात कही गई। सुबह मेरे ससुर व उनके परिजन थाना पहुंचे और हमारे खिलाफ शिकायत लिखा दी। कहलगांव थानाध्यक्ष वेदनाथ पाठक वैदिक ने बताया कि आवेदन आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…