शिकायत करने पर शराब केस में फंसाने की धमकी देता है यह थानेदार
गोपाल जी,
बिहार के मधुबनी के पंडौल थानेदार की बीडीओ पत्नी को फोन करना एलआईसी एजेंट विजय ठाकुर को मंहगा पड़ गया. इस बात से नाराज थानेदार ने एलआईसी एजेंट को फोन पर गाली गलौज करते हुए शराब मामले में फंसाने की धमकी दे डाली.
घटना पंडौल थाना क्षेत्र की है जो करीब पांच महीने पुराना बताई जा रही है. थानेदार की धमकी के बाद एलआईसी एजेंट विजय कुमार ठाकुर डर के कारण घर से भागे फिर रहे हैं.
दरअसल, एलआईसी एजेंट विजय कुमार ठाकुर के घर के सामने शराब बिक रही थी. जिसकी शिकायत विजय ठाकुर ने थानेदार से की लेकिन शराब बिकना बंद नहीं हुआ. इसके बाद किसी ने विजय ठाकुर को सलाह दी कि थानेदार की पत्नी प्रखंड राजनगर की बीडीओ हैं और उनसे बोलने पर शायद इस मामले में कार्रवाई हो जाएगी. लेकिन बीडीओ साहिबा को फोन करना थानेदार को नागवार गुजरा और फिर सरकारी नंबर से फोन कर विजय ठाकुर को पैर हाथ तोड़ने से लेकर शराब मामले में फंसाने तक का धमकी दे दी. थानेदार ने धमकी देते हुए कहा कि हमारे परिवार में सांसद और विधायक भरे हुए हैं. घर से घसीट कर तुम्हें ले आएंगे.
आपको बता दें कि यह वही थानेदार है जो महादलित युवती के दुष्कर्म का मामला 12 दिनों तक दर्ज नहीं किया था. इस खबर को ईटीवी ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. हालांकि उस समय आनन फानन में मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी सदर को दिया गया और थानेदार को क्लीन चिट दे दी गई. इस मामले पर मधुबनी के पुलिस अधीक्षक दीपक वरनवाल ने कहा कि अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.