Categories: Health

चितबड़ागाँव मे कब चलेगा झोलाछाप डाक्टरो के खिलाफ अभियान

संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाको मे आखिर कब चलेगा झोलाछाप डाक्टरो के खिलाफ धर पकड़ का अभियान । यह सोचनीय प्रश्न बनकर रह गया है । आये दिन लगातार नये-नये खुल रहे बिन डिग्री धारक डाक्टरो की दुकाने लोगो के गले की फांस बनते जा रहे है । यही नही आलम तो यह भी है कि सरकारी अस्पतालो के बाहर भी धड़ल्ले से पैथोलॉजी सेंटर सहित झोलाछाप चिकित्सको की दुकाने खूब फल फूल रही है । आखिर किसके सह पर यह अवैध क्लीनिक संचालित हो रहे है । यह तो जा’च के बाद ही पता चलेगा । उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सीडब्लूए की पहल पर पूरे जिले मे अभियान चलाकर फर्जी डिग्री धारको के खिलाफ कार्यवाही का मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा भले ही फरमान जारी कर दिया गया हो । लेकिन उनका यह फरमान चितबड़ागाँव सहित ग्रामीण इलाको मे आकर दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है । तभी तो यहा’ ऐसे झोलाछाप चिकित्सको की भरमार होने के बावजूद उन पर अब तक कोई भी कार्यवाही न होना सवाल खड़ा कर रहा है । ऐसे मे चहुंओर चट्टी चौराहो पर धड़ल्ले से बिना डिग्री धारक डाक्टर अपनी दुकाने बखूबी चला रहे है । लेकिन यहा’ इन झोलाछाप चिकित्सको पर स्वास्थ्य विभाग का कभी भी डंडा नही चला । जो लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है । जबकि यह जाहिर सी बात है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भारी-भरकम रकम ऐंठ बिना रोक टोक चिकित्सालय चलवा रहे है ।जिससे आम लोगो के आशाओ पर पानी फिरता नजर आ रहा है । जिससे झोलाछाप डाक्टर अपनी मू’छो पर ताल देकर लोगो की जेबो पर खुलेआम डाका डाल रहे है । बहरहाल कब चलेगा स्वास्थ्य विभाग का डंडा , इसका लोगो को बेसब्री से इंतजार है । एवज मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी की माने तो इस समय पूरे जनपद मे झोलाछाप डाक्टरो के खिलाफ धर पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है । जबकि चितबड़ागाँव मे भी जल्द ही झोलाछाप चिकित्सको को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा ।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

5 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

6 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

6 hours ago