सरकार लोगो के उत्थान के लिए बनाई जाती है नाकि उनको उजाड़ने के लिए सरकार का दायित्व समाज के सभी वर्गों के साथ साथ समाज के आखरी व्यक्ति तक के विकास का ख्याल रखना होता है सरकार का काम मूल बहुत सुविधाओ जैसे बिजली,पानी और सड़क से लेकर नागरिकों के मकान और व्यापार तक का इंतज़ाम करना होता है इस काम के लिए सरकार ने हर जनपद में नगर निगम और प्राधिकरण के हाथी नुमा बड़े महकमे खोले हुए है जिनका काम जनपद में जनता के लिए सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक सही ढंग से सुनिश्चित करना होता है बात बहुत लंबी हो जाएगी इस लिए मैं केवल यहां पर सिर्फ अभी गाज़ियाबाद महानगर में पड़ने वाले खोखा पटरी छोटी छोटी दुकानों पर ही अपना फोकस आपके सामने रखती हूं।
महानगर में फुटपाथ पर लगने वाली सभी खोखा पटरी या छोटी दुकान सभी नगर निगम के गाज़ियाबाद के आधीन आती है देखने मे आता है कि अक्सर नगर निगम का #बुलडोज़र बड़े पुलिस बल के साथ रास्ता साफ करने के नाम पर ठेलियों खोखो को तोड़ फोड़ करता रहता है जिससे गरीब व्यापारियों का बहुत बड़ा नुकसान होता है अक्सर महानगर में नगर निगम द्वारा किये गए इस अर्तिकर्मण के कारण कई बड़ी घटनाये घट चुकी है आश्चर्य है कि 25 सालो से निगम पर कब्जा जमाय भाजपा ने इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं किया है सवाल बड़ा है कि जब हम जनता की चुनी हुई निगम को #जनताकीनिगम कहते है तो क्या निगम ने कभी इन छोटे व्यापारियों से पिछले 25 सालों में कोई संवाद स्थापित कर समस्या के हल करने का प्रयास किया है एक गरीब कर्ज लेकर छोटी से दुकान बनाता है ठेली लगाता है और हम कानून के नाम पर उनके सपनो को उनके ही सामने अपनी ताकत के बल पर कुचलने के काम करते है सवाल तो उन गरीबो के भी निगम के अधिकारियों और भाजपा महापौरों के लिए बहुत है उनका जवाब कौन देगा?
मैं आपको विश्वास दिलाती हुं कि अगर कांग्रेस इस बार गाजियाबद निगम में आई तो खोखा,पटरी और ठेली कारोबारी से संवाद कर इसका स्थायी हल ढूँढा जाएगा उनको निगम के माध्यम से पक्की दुकाने देने पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी ऐसा रोड मैप बनाया जाएगा जिससे ठेली पटरी वालो के कारण यातायात पर असर नही पड़ेगा। कांग्रेस का कोई भी महापौर निगम में पहुंचा तो ठेली पटरी वालो पर बुलडोज़र चला कर उनके नुकसान को नही किया जाएगा उनसे बात की जाएगी समस्या का हल ढूंढा जाएगा क्योंकि गरीब कारोबारी का नुकसान सदैव भाजपा ने किया है कांग्रेस ने नही।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…