Categories: Crime

शादी के दिन धोखा दिया दुल्हे ने, दुल्हन का जेवर लूट परिवार सहित हुआ फरार

मेरठ- सिविल लाइन क्षेत्र निवासी एक प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार की पुत्री को शादी के नाम पर धोखा देकर मेकेनिकल इंजीनियर दूल्हा परिवार सहित फरार हो गया। पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी सेठ हीरालाल के पुत्र छीपी टैंक निवासी राजीव मित्तल जॉब कंसलटेंसी के काम से जुड़े है। राजीव ने बताया कि रिश्तो का संसार में विज्ञापन देखने के बाद उन्होंने अपनी पुत्री तारिणी की शादी मूल रूप से वाराणसी निवासी प्रतीत दर्शन पुत्र प्रशांत से तय की थी। प्रशांत में प्रतीत को राजस्थान कोटा के अडानी ग्रुप में मेकेनिकल इंजीनियर बताया था। शादी में आए लगभग 65 बारातियों के ठहरने की व्यवस्था दिल्ली रोड स्थित होटल क्रोम में की गई थी। बीती 11 नवंबर को छभ् 58 स्थित प्लानेट रिसोर्ट में शादी की सभी रस्मे संपन्न कराने के बाद उन्होंने अपनी बेटी को होटल क्रोम के लिए विदा कर दिया। राजीव के अनुसार, 12 नवंबर की सुबह प्रतीत के परिजनों ने होटल क्रोम से उनके मोबाइल पर कॉल करके बताया कि तारिणी के सिर में चोट लग गई है जिसके बाद वह होटल पहुंचे तो तारिणी बेहोश पड़ी थी। घायल तारिणी को लेकर वह होप हॉस्पिटल पहुंचे होश में आने पर तारिणी ने बताया कि ससुराल वालों ने 50 लाख की मांग करते हुए रात भर उसकी पिटाई की जिसके बाद वह होटल पहुंचे तो ससुराल पक्ष के लोग तारिणी को दिए गए लगभग 20लाख के जेवरात लेकर फरार हो चुके थे। आरोप है कि फोन पर बात करने पर भी ससुराल वालों ने 50लाख ना मिलने तक तारिणी को ले जाने से इंकार कर दिया। बुधवार को मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों की घेराबंदी शुरु कर दी है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

7 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

8 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

8 hours ago