अग्रसेन विश्वकर्मा
देवरिया। लार ब्लाक परिसर में बुधवार को लगभग 11 बजे दलाल कहने को लेकर दो नेता आपस मे भिड़ गए। दोनों ने डाक्टरी परीक्षण कराकर पुलिस को तहरीर दी। दोनों तरफ से केस दर्ज हुआ है। जनक कुशवाहा पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद के कार्यकाल में उनके प्रतिनधि थे। आज भी समाजवादी पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य करते है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम प्रवेश यादव छात्र जीवन से ही सक्रिय राजनीति में हैं। बुधवार को ब्लाक परिसर में दोनों आपस मे भिड़ गए। दरअसल आरोपों के अनुसार जनक कुशवाहा ने राम प्रवेश यादव को दलाल कहा था। जिस पर राम प्रवेश ने कहा कि दिन भर थाने में बैठकर तुम दलाली करते हो। गाव से लेकर क्षेत्र तक तेरे दलाली की चर्चा है, तुम मुझे दलाल कहोगे? इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई।
जनक कुशवाहा ने एसओ लार को फोन कर अपने ऊपर गोली चलने की सूचना दी। 100 नम्बर पर भी फोन किये। चौकी इंचार्ज भरत राय मौके पर पहुंचे तो गोली की बात गलत निकली। जनक कुशवाहा का पुलिस ने डाक्टरी कराकर रामप्रवेश यादव के खिलाफ केस दर्ज किया। थोड़ी देर बाद राम प्रवेश यादव भी अपना मुलाहिजा कराकर तहरीर लिए थाने पहुंचे।
आरोपों है कि तहरीर में ईंट पत्थर से मारने का आरोप देखते ही थानेदार भड़क गया। थानेदार ने उनकी तहरीर फाड़ कर फेंक दी। दूसरी तहरीर सामान्य ढंग से खुद बोलकर लिखवाई। थानेदार के इस कृत्य से लगा कि वे जनक कुशवाहा के पक्ष है और ऊपर से बहुत राजनीतिक दबाव भी है। अंततः राम प्रवेश का भी केस दर्ज हुआ। घटना को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है।
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…