लखीमपुर खीरी// नेपाल की सीमा से लगा हुआ उत्तर प्रदेश का दुधवा टाइगर रिज़र्व पर्यटकों के लिए खोल दिया गया जिसमें फील्ड डायरेक्टर के हाथों पूजा अर्चना कर बाल ग्रह कानपुर से आयी काजल के द्वारा फीता काटकर उद्यान का शुभारंभ किया गया ।
बता दे की बारिश की वजह से दुधवा पार्क 15 जून से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। 15 नवम्बर से नये रंग रोगन के साथ दुधवा में पर्यटकों की आवाजाही शूरु हो गई है देश विदेश के जीवजन्तु प्रेमियों ने दुधवा के अद्भुत नज़ारो के लिए एडवांस में थारु हटो की बुकिंग करा रखी है। प्रदेश के दुधवा टाइगर रिज़र्व में दुर्लभ जीवजन्तु टाइगर लेपर्ड हाथी भालू गैंडे ,दुर्लभ चिड़ियों की चहचहाहट पर्यटकों का मन मोह लेती है पार्क मे थारु हटो व् सठियाना सलूकापुर बनकटी दुधवा में गेस्ट हॉउस की बुकिंगः प्रारम्भ हो गई है रंग रोगन कर पर्यटकों के आगमन के लिए दुधवा तैयार है।वही दुधवा पहुंची मीना ने बताया कि वह प्रतिवर्ष यहाँ आती हैं दुधवा बहुत ही अच्छा जंगल है कोलकाता से आये सुरेन्द्र का कहना है कि दुधवा बहुत ही अच्छा है टाइगर के लिए फेमस है बहरहाल ओपनिंग में बड़ी संख्या में पहुंचे सैलानियों को देखकर दुधवा प्रशासन की बाछें खिल उठी हैं और साथ ही ओपनिंग के समय बाहर से आ ये सैलानियों को बिना किसी भी चार्ज के उद्यान के अंदर घुमाया भी गया परंतु किसी भी वन्यजीव के दर्शन ने होने पर वो मायूस होकर लौट आ ये ।
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…