Categories: UP

कमिश्नर ने सुलझाया जीपीएफ की उलझन, एक दशक से क्रियाशील खाताधारक को ही मिलेगा पेंशन

वेदप्रकाश शर्मा

बलिया ।। गोरखपुर के पीएफ कमिश्नर यूएन मिश्र ने कहा कि पेंशन सुविधा में कुछ तकनिकी परिवर्तन किया गया है। नए नियम के तहत अब लगातार कम से कम एक दशक तक लगातार क्रियाशील खाताधारक को ही पेंशन योजनाओं का लाभ मिलेगा। वे बिल्थरारोड तहसील क्षेत्र के पिपरौली बड़ागांव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल पर विजलेंस जागरुकता शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। श्री मिश्र ने स्कूल परिसर में मौजूद सैकड़ों छात्रों, अभिभावकों व क्षेत्रीय ग्रामीणों की मौजूदगी में जीपीएफ से संबंधित अनेक उलझनों को सुलझाया और लोगों को कानूनी जानकारी दी। कहा कि सरकार प्रोविडेंट फण्ड को समय पर देने को लेकर गंभीर है। इसके क्रियान्वित करने में सभी को अपने खाताधारक केे केवाईसी अपडेट कर लेना चाहिए। जिससे कर्मचारी प्रोविडेंट फण्ड के द्वारा मिल रही सुविधाओं का सही समय पर लाभ प्राप्त कर सके। शिविर में बालिया व देवरिया जनपद के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों एवं संस्थाओं से पहुंचे प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों द्वारा पीएफ से संबंधित अनेक सवाल किए गए। प्रिंसिपल जेआर मिश्र ने कमिश्नर का बुके देकर स्वागत किया गया। छात्रा जयश्री मिश्रा, शिवांगी पाण्डेय, स्वाति, स्वेता, मेघा, दीपू सिंह, आयुष व दिव्यांश राज आदि ने स्वागत गान के साथ शिविर की शुरुआत की। शिविर में प्रोविडेंट फण्ड गोरखपुर के सहायक मंडलायुक्त विक्की शर्मा, प्रवर्तन अधिकारी दिलीप टिग्गा, जवाहर लाल, बीएन प्रसाद आदि ने भी पीएफ की अनेक जानकारी लोगों को दी। धन्यवाद ज्ञापन प्रिंसिपल जेआर मिश्र ने दी।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

13 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

13 hours ago