Categories: Bihar

पटना – आज हाईकोर्ट में डीबीए करेगा शपथ पत्र दाखिल

गोपाल जी

पटना. वकील पिटाई मामले को लेकर विधिज्ञ संघ सोमवार को हाईकोर्ट में सबूतों के साथ शपथ पत्र दाखिल करेगा। डीबीए की ओर से इसकी तैयारी कर ली गई है। महासचिव संजय कुमार मोदी ने बताया कि मंगलवार को हाईकोर्ट में पुलिस द्वारा वकीलों के साथ की गई मारपीट मामले की सुनवाई है। हाईकोर्ट ने अखबार में छपी खबर के आधार पर संज्ञान लिया है।

सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफ्स और मोबाइल पर लिए गए तस्वीर की सीडी तैयार की गई है। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक वकीलों ने घटना के संबंध में लिखित शिकायत की है। इन तमाम सबूतों को हाईकोर्ट के समक्ष रखा जाएगा। इस मामले में पुलिस की ओर से अबतक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। मालूम हो कि 10 अक्टूबर को कचहरी परिसर से अधिवक्ता मो. मजहरूल हक उर्फ आरजू का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। अगले दिन अधिवक्ता का शव कटिहार जिले के पोठिया में सड़क किनारे मिली थी।

घटना के विरोध में 17 अक्टूबर को वकीलों की ओर से कचहरी चौक पर पुतला दहन का कार्यक्रम था। इसी दौरान पुलिस और वकीलों के बीच झड़प हुई थी। मामला शांत होने के बाद पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत यादव और प्रक्षेत्रीय मंत्री विकास यादव के नेतृत्व में 50 की संख्या में पुलिसकर्मी डीबीए परिसर में अधिवक्ताओं के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की थी। पुलिसकर्मियों की पूरी हरकत डीबीए परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। सरकार के निर्देश पर डीएम ने भी घटना की जांच कराई है। इस मामले में मंगलवार को सरकार स्तर से भी जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंपी जाएगी।

pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

2 hours ago

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

4 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

5 hours ago