Categories: National

मनाई गई इन्दिरा गाँधी की शताब्दी जयंती

जावेद अंसारी.

वाराणसी. इन्दिरा गाँधी के शताब्दी जयंती के अवसर पर आज कांग्रेसजन ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए कहा कि इन्दिरा गांधी ने भारतीय राष्ट्र के गौरव को बेमिसाल ऊंचाई दी। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की दुनिया की सबसे बड़ी युद्ध विजय भारत की झोली में डालने वाली उस राजनीतिक नेता ने पाक विभाजन करा कर धर्म के नाम पर राष्ट्र की अवधारणा को तोड़ दिया।एक लाख पाक सैनिकों का आत्मसमर्पण और उससे पूर्व अमेरिकी सातवें बेड़े से बेपरवाह उनकी कूटनीति की सारी दुनिया कायल बनी। साथ ही भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न राष्ट्रों की पांत में खड़ा कर समर्थ भारत निर्माण की मिसाल कायम की।

कांग्रेस की मेयर उम्मीदवार के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय में इन्दिरा गांधी शताब्दी मनाने जुटे कांग्रेस जनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण सहित उत्सव के वातावरण में सम्पन्न गोष्ठी में कहा कि इन्दिरा गांधी विश्व की सबसे लोकप्रिय राजनीतिक सख्शियत थीं। बैंक राष्ट्रीयकरण, पूर्व राजाओं के प्रिवीपर्स व विशेष अधिकार उन्मूलन,भूमि सुधार, हरित क्रांति,टेलीविजन क्रांति, श्वेत क्रांति आदि के कार्यक्रमों द्वारा उन्होंने भारत में विकास पर दूरगामी प्रभाव छोड़ा।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रजा नाथ शर्मा की अध्यक्षता में उक्त अवसर पर इन्दिरा जी को स्मरण करने वालों में शामिल थे  डा.राजेश मिश्र, अजय राय, प्रो. सतीश राय, अनिल श्रीवास्तव, सीताराम केसरी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, प्रो.अनिल उपाध्याय, प्रो.एम.एम.वर्मा, गणेश शंकर पाण्डेय, मणीन्द्र मिश्रा, विजय शंकर मेहता, पूनम कुन्डू, शैलेन्द्र सिंह, दिग्विजय सिंह, मो०इस्लाम, मुमताज अली बाबर, राकेश पाठक, भोला यादव, बी एन राय, प्रमोद श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह,राकेशचन्द,प्रवीन तिवारी,मिठाई लाल यादव,महेन्द्रनाथ वर्मा,मुनाजिर हुसैन मंजू आदि।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

14 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

14 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

15 hours ago