कानपुर, 05 नवम्बर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के घोषणा होते ही भाजपा, कांग्रेस व सपा में नाराज दावेदार अपनी ही पार्टियों को निशाने पर ले लिया। कोई किसी नेता के ऊपर आरोप लगा रहा है तो कोई सीधे पार्टी के बड़े नेताओं पर निशाना साध रहें है इसी कड़ी में रविवार को सपा कार्यालय में नाराज दावेदारों ने विधायक के साथ बदसलूकी कर दी इसके साथ ही कार्यालय में तोड़ फोड़कर आगजनी कर दी
नगर निगम चुनाव में मेयर व पार्षद पद के टिकट के बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी दफ्तर में रविवार जमकर हंगामा हुआ। कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में जमकर गाली गलौज हुई, यहां तक कि मारपीट की नौबत आ गई कार्यकर्ताओं व उम्मीदवारों ने विधायक इरफान सोलंकी पर आरोप लगा धक्का मुक्की कर अभद्रता कर दी। एक पार्षद पद की दावेदार महिला प्रत्याशी के साथ भी टिकट न पाने से नाराज लोगों ने अभद्रता की। मेयर और पार्षद की सीट के टिकट के लिए अध्यक्ष पर पैसे मांगने का आरोप लगाया गया
मेयर पद और पार्षद पद के लिए टिकट मांग रहे आवेदकों की लंबी भीड़ ने नगर अध्यक्ष के कई फैसलों के खुल कर विरोध हुआ। इस फैसले से दो गुट आमने सामने आ गये एक तरफ नगर अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद का गुट था तो दूसरी तरफ सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी का गुट था।
हालांकि मौके पर अमिताभ बाजपेयी नहीं आये थे लेकिन उनके समर्थक जिनके टिकट कटे थे उनके साथ आये लोग हंगामा करते रहे इरफान सोलंकी और फ़ज़ल महमूद के समर्थक भी एक दूसरे के खिलाफ गाली गलौज और नारे बाजी करते रहे। कई पूर्व पार्षदों के टिकट कट गए तो कई नये कार्यकर्ताओं को टिकट मिल भी गये. इसमें सबसे बड़ा विरोध हुआ वार्ड नंबर 71 से शब्लू के टिकट का. शब्लू के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वह क्षेत्र का एक हिश्त्रिशीटर है. चर्चाओ के अनुसार विधायक इरफ़ान सोलंकी से मधुर संबंधो के कारण शब्लू को टिकट दिया गया है. वही पुराने कार्यकर्ताओ का आरोप है कि उनकी अनदेखी किया गया है.