Categories: UP

गन्ना के समर्थन मूल्य के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन ने जलाया गन्ना, दिया ज्ञापन

अग्रसेन विश्वकर्मा

देवरिया । भारतीय किसान यूनियन ने बुधवार को गन्न के समर्थन मूल्य में मामूली वृद्वि के खिलफ प्रर्दश कर गन्ना को जलाकर विरोध व्यक्त करते हुए राज्यपाल के नाम का चार सूत्री ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बुधवार की दोपहर एक बजे भारतीय किसान यूनियन के मण्डल प्रवक्ता राघवेन्द्र प्रताप शाही के नेतृत्व में सुभाष चौंक पर कार्यकर्ता एकत्रित हुए उन्होनें प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए गन्ना को जलाकर विरोध व्यक्त किया । वही राज्यपाल के नाम का पांच सूत्री ज्ञापन उसडीएम को सौंपा।

इस दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए गोरखपुर मण्डल के प्रवक्ता राघवेन्द्र प्रताप शाही ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा किसानों के 10 पैसा प्रति किलो गन्ना मूल्य के बढ़ोत्तरी का विरोध करते है प्रदेश की भाजपा सरकार को चाहिए कि गन्ना का समर्थन मल्य 400 रू0 प्रति कुन्टल बढ़ाना चाहिए । बैतालपुर में केन्द्र व राज्य सरकारों को अपने चुनावी संकल्प पत्र के अनुसार एक चीनी मिल को लगाना चाहिये। वही कृषि विभाग ने रबी गोष्ठी का आयोलन करते हुए बिना किसानों के करा दिया गया वही पांच लाख रू0 गबन कर दिया जिसकी जांच होनी चाहिये। जनपद में धान-तौल (क्रय केन्द्र  को शीध्र चालु करना चाहिये एवम् पीसीएफ के पूर्व में रामपुर एवम् भीमपुर केन्द्रों को शीध्र चालू कराया जाय। इस दौरान मारकण्डेय सिंह ,विनोद गुप्ता, नदानन्द यादव , दिग्विजय कुशवाहा , जिलाध्यक्ष विनोद गुप्ता , मोहन चौहान , हरिप्रताप सिंह , सुनील राय , रामनरायन यादव , जयकान शाह ,कैलाश यादव सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहें।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

2 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

3 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

3 hours ago