गोपाल जी.
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को बिना नाम लिए ट्वीट के जरिए बिहार के मु़ख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। लालू ने अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश को जनादेश का ‘हत्यारा’ और ‘बलात्कारी’ बताया है। लालू ने बुधवार को लगातार ट्वीट करके नीतीश पर निशाना साधा। पहले ट्वीट में लालू ने लिखा, क्या आप दिन-दहाड़े जनादेश का निर्मम बलात्कार करने वाले मैंडेट रेपिस्ट का मानसिक उपचार करने वाले किसी देशभक्त मनोचिकित्सक को जानते हैं?
इसके बाद लालू ने फिर ट्वीट किया। इस ट्वीट में भी लालू ने नीतीश पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा। लालू ने लिखा, ‘क्या आप ‘पेट के दांत’ ठीक करने वाले किसी डेंटिस्ट को जानते हैं? बिहार में जनादेश का एक मर्डरर है, जिसके पेट में दांत है। उसने सभी नेताओं और पार्टियों को ही नहीं बल्कि करोड़ों गरीब-गुरबों को भी अपने विषदंत से काटा है।’
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में लगातार जेडीयू और आरजेडी की तरफ से एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही नीतीश ने भी ट्वीट के जरिए लालू प्रसाद को उनकी बेनामी संपत्ति मामले में घेरने की कोशिश की थी। नीतीश कुमार ने बिना किसी का नाम लिए ट्वीट में लिखा था, ‘जान की चिंता, माल की चिंता। सबसे बड़ी देशभक्ति है।’
आमतौर पर ट्विटर से दूर रहने वाले नीतीश कुमार ने मंगलवार को भी लालू की सुरक्षा में कटौती को लेकर उपजे विवाद को लेकर भी ट्वीट करके लालू पर निशाना साधा था। नीतीश ने लिखा था, ‘राज्य सरकार द्वारा ‘Z’ Plus और SSG की मिली हुई सुरक्षा के बावजूद केंद्र सरकार से NSG और CRPF के सैकड़ों सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता के जरिए लोगों पर रौब गांठने की मानसिकता, साहसी व्यक्तित्व का परिचायक है!’
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…