Categories: Politics

मै विकास के नाम पर चुनाव मैदान में हु, जनता का अपार समर्थन मिल रहा है – महजबी अंसारी (निर्दल प्रत्याशी)

PNN24 न्यूज़ 

वाराणसी. प्रतिष्ठित सलेमपुरा सीट पर पर जहा सपा को अपने बागी से दो चार होना पड़ रहा है वही कांग्रेस को भी एक बगावत का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस से टिकट मांग रही महजबी अंसारी को टिकट न मिलने के कारण उन्होंने निर्दल प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में अपनी ललकार लगा दिया है. एक कार्यालय के उद्घाटन के समय हुई हमसे मुलाकात में महजबी अंसारी से उनके चुनावी मुद्दों पर काफी बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि मै कांग्रेस से टिकट मांग रही थी, मगर टिकट का फैसला आने में देर हो रही थी तो मैंने नामांकन कर दिया था. जब टिकट नहीं मिला तो मै निर्दल मैदान में हु.

उन्होंने बताया कि क्षेत्र की मूल निवासी हु और क्षेत्र में सभी मेरी रिश्तेदारी भी है. हमको बढ़िया जन समर्थन मिल रहा है. जनता हमारे काम को पसंद कर रही है और जनता जानती है कि महजबी अंसारी जिस बात का वायदा करती है वह पूरा करती है. आप देख सकते है हमारे कार्यालय के इस उद्घाटन में ही सैकड़ो लोग आये है ये सभी क्षेत्र के मतदाता है न कि किसी अन्य क्षेत्र से आये हुवे है. मैं चुनाव भारी मतों से जीत रही हु.

चुनावी मुद्दों पर बात करते हुवे उन्होंने कहा कि पूर्व पार्षद के द्वारा न के बराबर काम करवाया गया है. मै सभी गलियों में विकास की नदिया बहा दूंगी. विकास हमारी पुरानी निति रही है यही कारण है कि जनता हमको मानती है और हमारे साथ है. आप देखिये क्षेत्र की गलियाँ का हाल क्या है. बुरी तरह जर्जर हो चुकी है. काम नहीं हो रहा है. हमारे द्वारा इन गलियों का निर्माण करवाया जायेगा. साफ़ पानी हेतु नये पाइप लाइन को बिछवाय जायेगा. हर गली में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करवाई जायेगी. हमारे पार्टी से सम्बंधित प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मै कांग्रेस में थी कांग्रेस में हु और कांग्रेस में रहूंगी.मैं मीडिया के माध्यम से कहना चाहती हु कि एक बार मुझको सेवा का अवसर दे और मुझको जीत दिलवाये. मै क्षेत्र की हर समस्या का निस्तारण करुँगी.

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

18 hours ago