Categories: UP

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र का प्रयास – 16 मामलो का हुआ निस्तारण, 7 टूटते रिश्तो को बचाया मऊ पुलिस ने

संजय ठाकुर 

मऊ। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस लाइन्स स्थित महिला थाने में अपर  पुलिस अधीक्षक शिवाजी शुक्ला के निर्देशन में हुई। इसमें कुल 34 पारिवारिक मामलें आए जिसमें परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से 16 मामलों का निस्तारण हुआ। ‌इसमें सात जोड़ो ने अपना – अपना सभी मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को राजी हो गए।  इस दौरान तीन मामलों में सुलह न होने की स्थिति में मामला अग्रिम कार्यवाही के लिए अग्रसारित कर दिया गया। शेष मामलों में बैठक की अगली तिथि 19 नवंबर 2017 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया।
परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से रानी और जयआशुतोष, मनरी देवी और तारा , बंदना और रामध्यान, रानी देवी और पुल्लू, चंदा देवी और विजय कुमार, प्रियंका चौहान और अरुण चौहान तथा सुभावती और सुभाष ने अपना-अपना मतभेद भुलाकर साथ-साथ रहने को तैयार हो गए। वही संगीता और दुर्गेश यादव, सोनम और रविशंकर, सुमन गिरी और मुन्ना गिरी, रुबी खातून और नूर आलम, धनंजय और गुडिया तथा सविता और मुकेश के मामले में पक्षकारों की सहमति तथा कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। साथ ही मुन्नी और रामसदन, सीमा विश्वकर्मा और लक्ष्मण तथा सुमन सोनकर और केशव सोनकर के मामले में पक्षकारों के बीच सुलह न होने के चलते पत्रावली अग्रमि कार्यवाही के लिए अग्रसारित कर दी गई। बैठक में तीन जोड़ो की ओर से सुलह के लिए समय की मांग करने, 11 मामलों में एक-एक पक्षकार के उपस्थित होने तथा चार मामलों में किसी पक्षकार के हाजिर न होने के चलते सभी में बैठक की अगली तिथि 19 नवंबर 2017 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में परामर्श केंद्र के सदस्यगण सर्वेश दूबे, विनोद कुमार सिंह, रत्नेश पांडेय, महिला एसओ अनिता सिंह, इब्राहिम सेवक, डा. एमए खान, रेशमा हासिमी, महिला आरक्षी प्रमिला पटेल ने मामलों के निस्तारण में योगदान दिया। इस मौके पर काफी संख्या में पक्षकार और उनके परिजन उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

2 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

2 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

2 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

4 hours ago