Categories: International

न्यूयार्क – पति था फ़ौज में, पत्नी थी 60 से अधिक अवैध सम्बन्धो के मौज में.

न्‍यूयॉर्क। उसका पति फौज में था। उसे लगता था कि उसकी पत्‍नी को गर्व होगा कि उसका पति देश सेवा के लिए सीमा पर तैनात है लेकिन नहीं, पत्‍नी घर पर अय्याशी में डूबी थी। पति को जब इस बात की खबर हुई तो वो हैरान हो गया। अब उसने पत्‍नी पर धोखा देने का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि पत्‍नी का 60 से ज्‍यादा लोगों के साथ अफेयर हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि वो सभी सेना में हैं। मामला अब कोर्ट में है क्‍योंकि उसकी पत्‍नी गर्भवती है और फौजी के वकील इस बात की जानकारी चाहते हैं कि बच्‍चा के बाप कौन है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि कोर्ट में फौजी ने साफ-साफ कहा है कि उसकी पत्‍नी अबतक 60 अलग-अलग लोगों के साथ रातें बीता चुकी है

शादी के कुछ ही दिन बाद सीमा पर चला गया पति

पति के मुताबिक शादी से पहले कुछ फौजी दोस्तों ने ही उसकी पहली मुलाकात कराई थी। जिसके बाद कुछ ही दिनों में उसने शादी करने का फैसला कर लिया था। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसे काम के सिलसिले में अपनी वाइफ को छोड़कर जाना पड़ा। जिस वजह से वह उसके साथ ज्यादा समय नहीं बिता सका।

मुझे लगा मेरी पत्‍नी को गर्व होगा लेकिन वो तो

पति ने कहा कि वो सोचता था कि मैं देश की सेवा कर रहा हूं ये बात मेरी वाइफ समझती होगी। मुझे याद करती होगी। लेकिन उसके एक दोस्त ने जब उसकी वाइफ की सच्चाई बताई तो वह हैरान रह गया। पति ने बताया कि उसे एक दोस्‍त ने ही उसे इस सच्‍चाई के बारे में बताया था। फौजी ने बताया कि पहले तो दोस्त की बात पर उसे यकीन नहीं आया। उसने इस बारे में अपने परिवार के लोगों से बात की। फौजी की मां ज्यादातर बीमार रहती थी। इस वजह से वह डॉक्टर के पास आती-जाती रहती थी। घर के कुछ सदस्य काम के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर आया जाया करते थे। घरवालों ने जब फौजी को बताया कि उसकी वाइफ अधिकतर समय घर से बाहर ही रहती है तो उसने छानबीन की।

मेरे घर में ही 60 लोगों के साथ रातें गुजार चुकी है पत्‍नी

आपको बता दें कि महिला प्रग्रनेंट है और फौजी के वकील उससे इस बच्चे की बाप की जानकारी मांग रहे हैं। वहीं फौजी ने कहा कि इस महिला ने मेरा यूज किया है। उसे रहने के लिए और खाने के लिए मेरे घर का इस्तेमाल किया जबकि ये अब तक 60 लोगों के साथ रातें बिता चुकी है। फौजी ने इस बात का जिक्र सोशल मीडिया पर भी किया है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

16 mins ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

39 mins ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

56 mins ago

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

4 hours ago