Categories: International

न्यूयॉर्क आतंकी हमला : ट्रंप ने कहा अब विदेशियों की एंट्री की जांच होगी और सख्त

प्रमोद कुमार दुबे.

मंगलवार को न्यूयॉर्क में हुए आतंकी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने होमलैंड सिक्योरिटी को और सख्ती बरतने के आदेश दे दिए हैं। ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पूरी दुनिया में अब इस हमले को लेकर ट्विटर और फेसबुक पर प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। जहां भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की तो वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी हमले की निंदा की है।
ट्रंप ने दी राजनीति न करने की सलाह
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर बताया कि हमले के बाद अमेरिका आने वाले हर व्यक्ति को कड़ी जांच से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि राजनीति अपनी जगह है लेकिन ऐसे हमलों के लिए किसी भी सूरत में राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘हम इस्लामिक स्टेट को मध्यपूर्व और अन्य जगहों पर हराने के बाद उसे हमारे देश में घुसने या लौटने नहीं देंगे। बहुत हो चुका।’

ओबामा और पीएम मोदी ने भी की निंदा
वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं और मिशेल हमले के बाद से ही पीड़ितों के बारे में सोच रहे हैं। साथ ही उन लोगों का ख्याल भी आ रहा है जो हर पल न्यूयॉर्क को सुरक्षित रखने की कोशिशें करते रहते हैं।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा की है। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट कर इस हमले का खौफनाक मंजर बयां किया है। उन्होंने बताया है कि उनके घर से बस पांच ब्लॉक दूर ही इस हमले को अंजाम दिया गया है। इन सबसे अलग अब सोशल मीडिया पर अमेरिका में इस्लाम को लेकर एक अलग ही बहस छिड़ गई है।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

2 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

2 hours ago