घर के छप्पर में लगी आग. जलता छप्पर गिरा बच्चे पर, गंभीर रूप से झुलसा
नूरपुर एक बच्चा आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को गंभीर हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पूरनपुर नगला में 13 वर्षीय बच्चा सागर पुत्र चरण सिंह ठंड से बचने के लिए घर के चूल्हे पर हाथ ताप रहा था हाथ तापते समय अचानक घर के छप्पर में आग लग गई और छप्पर जलकर बच्चे के ऊपर गिर गया जिसमें आग की चपेट में आकर बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया घर छप्पर का बना हुआ था घर भी जलकर राख हो गया परिजनों ने बामुश्किल आग को बुझाया और झुलसे बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया बच्चा लगभग 84 प्रतिशत आग में झुलस गया था प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया
ट्रेन की चपेट में आने से महिला का हाथ व पैर कटा
झालू .नजीबाबाद गजरौला पैसेंजर ट्रेन से आ रही है एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई जिसमें उसके पैर का पंजा व हाथ का पंजा कट गया महिला शर्मा देवी 65 वर्ष निवासी ग्राम नसीरपुर थाना नजीबाबाद यहां चौक पुरी गांव में अपनी रिश्तेदारी में आ रही थी जैसे ही झालू स्टेशन पर उतरी तो ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसके पैर का पंजा व हाथ का पंजा कट गया वृद्ध महिला को डायल 100 की मदद से बिजनौर उपचार हेतु भर्ती कराया गया महिला की हालत गंभीर बनी हुई है
लापता था युसूफ, मिली उसकी लाश
नूरपुर. ग्राम आजमपुर निवासी युसूफ उर्फ कलुआ 12 नवंबर 2017 को अपने Swift गाड़ी नंबर डी एल 1 सी l 4621 बुकिंग पर लेकर गया था वह तभी से लापता था परिजनों ने यूसुफ के गायब होने की तहरीर भी दी थी और उस को खोजा भी मगर उसका कहीं पता नहीं चला 26 11 2017 को रात्रि में 11:30 बजे परिजनों को खबर मिली की युवक की लाश स्योहारा के तालाब से बरामद की है और उसको पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया है 1 दिन गुजरने के बाद भी परिजनों को युवक की लाश नहीं मिली उधर थाना प्रभारी सतेन्दर कुमार का कहना है कि वह घटना का खुलासा मंगलवार को करेंगे यानी कि 28 11 2017 को अब देखना यह है कि पुलिस 15 दिन से गायब हुए मृतक के हत्यारों को पकड़ पाती है अन्यथा रस्सी का सांप बनाएगी
रोडवेज बस की चपेट में आकर एक युवक की मौत एक गंभीर घायल
शेरकोट .रोडवेज बस की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक वह घायल को सीएचसी धामपुर ले गई सूचना पर परिजन भी पहुंच गए थाना क्षेत्र के ग्राम गांवडी निवासी भोपाल पुत्र हिम्मत सिंह व ग्राम नयागांव निवासी भूपेंद्र पुत्र कल्लू बीती रात बाइक से हरियाली चौराहे से चुंगी नंबर 5 की ओर जा रहे थे कि सरदार खान की पुलिया के निकट उनकी बाइक फिसल गई और दोनों बाइक से सड़क पर गिर पड़े इससे पहले की सड़क से उठ पाते धामपुर की ओर से जा रही रोडवेज बस की चपेट में आ गए जिससे भूपेंद्र 38 की मौत हो गई जबकि भोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक वह घायल को सी एच सी धामपुर पहुंचाया सूचना मिलते हैं उनके परिजन मौके पर पहुंच गए
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…