Categories: UP

पटेल जयंती पर कर्मचारियों ने लिया शपथ

संजय ठाकुर

मऊ : लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर को आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार द्वारा बलिया मोड़ स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया इसके पश्चात् कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट एंव विकास भवन के सभी अधिकारियों द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी कि हम सभी राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करूंगा। आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि देश की एकता अखण्डता को अक्षुण्य रखने में जो महान योगदान सरदार बल्लभ भाई पटेल का है यह देश एवं नागरिकों के लिए एक प्रेरणा का श्रोत है और हमें उससे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा ऐसे महान व्यक्ति जो हमें दिशा देते हैं उसका अनुकरण करना चाहिए। सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा 562 रियासतों का जिस तत्पर्यता से विलय कराया वह एक अनुकरणीय कदम है हमें निश्चित रूप से उनके द्वारा किये गये कार्यो से प्रेरणा लेनी चाहिए। डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह द्वारा उक्त अवसर पर बताया गया कि जिस प्रकार विभिन्न भाषाओं एवं विविधताओं वाला देश है उसे एक बनाने में महान योगदान सरदार बल्लभ भाई पटेल का है यह एक अनुकरणीय कदम है। जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा जो कार्य किये गये हैं उसी बुनियाद पर आज हमारे देश में एकता अखण्डता विद्यमान है। मुख्य राजस्व अधिकारी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल के आदर्शो को हमें अपनाना चाहिए संचालन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर सन्युक्त मजिस्ट्रेट कुमार हर्ष, नगर मजिस्ट्रेट, जिला आबकारी अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित विकास भवन तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

18 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

19 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

20 hours ago