Categories: Crime

पुलिस ने किया कार लूट व चालक की हत्या का खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार

अज़ीम कुरैशी
बिजनौर (नूरपुर). थाना स्योहारा क्षेत्र के गाँव हसनपुर पालकी के जंगल से बरामद क्षत विक्षित शव की शिनाख्त फोटो व कपडो के अाधार पर मृतक के परिजनो ने चालक  यूसुफ के रुप मे की थी।पुलिस ने यूसुफ की हत्यारे प्यूस कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव अाजमपुर निवासी मोहम्मद यूसुफ उर्फ कलवा अपनी स्विफ्ट् गाड़ी किराये पर चलाता था।12 नवम्बर की शाम दो युवक उसकी गाड़ी बिजनौर के लिए बुक करके लेगये।तथा कार लूट कर चालक की हत्या कर दी थी।मृतक के पुत्र की ओर से थाना नूरपुर मे यूसुफ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी।पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चालक की हत्या मे शामिल एक युवक रोडवेज पर कही जाने की फिराक मे हेै।सूचना पर थाना प्रभारी निरिक्षक सतेन्द्र कुमार व एसएसअाई रामचंद्र सिंह ने थाना क्षेत्र के गाँव पुरेना अब्दुल रहमानपुर निवासी प्यूस कुमार पुत्र तेजपाल को रोडवेज से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस को पूछताछ मे प्यूस कुमार ने बताया कि गाँव के ही मनोज कुमार के साथ दोनो ने चालक से बिजनौर व  स्योहारा विवाह समारोह मे जाने के लिए गाड़ी बुक की।दोनो गाड़ी मे बेठकर बिजनौर के लिए चल दिये योजना के अनुसार दोनो ने चालक से चांदपुर चलने के लिए कहा तथा चांदपुर पहुँच कर गाड़ी मे तेल डलवाकर दोनो ने शराब पी।ओर यह कहते हुए कि समय अधिक होगया हे स्योहारा ही विवाह समारोह मे शामिल होने की बात कह कर स्योहारा के लिए चल दिये।मनोज कुमार ने कहा कि गाँव हसनपुर पालकी मे उसकी बहन हेै।उसके घर मिलकर वापस स्योहारा अाजायेगें।चालक को जब वह दोनो जंगल की ओर लेजाने लगे तो उसको शक हुआ ओर उसने गाड़ी रोक ली।गाड़ी रुकने पर हमने उसे पकड कर हाथ पेर बांध दिये ओर गाड़ी मे पीछे डाल दिया तथा तालाब मे डूबोकर उसकी हत्या कर उसका मोबाईल बुढनपुर नहर मे फेंक दिया।ओर गाँव वापस अाकर गाड़ी को गाँव के बाहर टयूबवेल पर छुपा दिया।सुबह को मनोज गाड़ी के कागज लेकर उसको बेचने की फिराक मे लग गया।अभियुक्त की सूचना के अाधार पर पुलिस ने टयूबवेल से गाड़ी बरामद कर ली।अब पुलिस दूसते अभियुक्त मनोज की तलाश मे जुटी हेै। बता दे कि मनोज कुमार शातिर किस्म का वाहन चोर हेै ओर पूर्व मे भी उसके उपर वाहन चोरी के कई मुकदमे पंजीकृत हेै। पुलिस ने मृतक के पुत्र फेय्याजुददीन की तहरीर पर दोनो अभियुक्तो के विरुद्ध चालक की हत्या व कार लूट का मुकदमा पंजीकृत कर एक अभियुक्त को जेल भेज दिया हेै।
pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

11 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

11 hours ago