मुक्केबाज़ बिजेंद्र कुमार के सर इसका सेहरा जाना चाहिये कि उन्होंने एक नेता के पीछे का खिलाडी तलाश कर लिया. दरअसल हुआ कुछ इस प्रकार था कि इस मुक्केबाज़ ने नेताओ को आड़े हाथो लेते हुवे कहा था कि नेता खेल में नहीं दिखाई देते है. इसके बाद राहुल गाँधी ने इस राज का खुलासा किया था कि वह खेल में कितना रूचि लेते है और अकीड़ो के ब्लैक बेल्ट है.
अकीड़ो जापान का प्रसिद्ध मार्शल आर्ट है और इस खेल में राहुल ब्लैक बेल्ट हैं, राहुल ने मीडिया को बताया है कि मै रनिंग, साइक्लिंग, स्वीमिंग व जिम इत्यादि रोजाना करता हूँ, इसके इलावा आपने अगर अकीड़ो का नाम सुना हो तो उसमें मैं ब्लैक बेल्ट हूँ, लेकिन पब्लिकली कभी बात नही करता, इसके बाद मीडिया ने राहुल के कोच को भी ढूंढ लिया और उन्होंने बताया कि राहुल पिछले कई वर्षों से इस मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे हैं औऱ ब्लैक बैल्ट के लिए होने वाले पांच स्तर के टेस्ट को भी उन्होंने जापान से आये मास्टर्स के सामने पास किया है, इस टेस्ट में कई लोगों ने हिस्सा लिया था, कोच ने बताया कि अकीड़ो आत्मरक्षा करने वाला एक मार्शल आर्ट है,जिसमे और भी कई चीजें सिखाई जाती हैं, राहुल इस मार्शल आर्ट में दक्ष हैं इसके इलावा वे तलवारबाजी में भी माहिर हैं, इस न्यूज के सामने आने के बाद न केवल लोगों में अकीड़ो के प्रति उत्सुकता बढ़ी, बल्कि वे राहुल को भी अकीड़ो की ट्रेनिंग करते हुए देखना चाहते थे, तभी राहुल के साथ मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेने वाले एक व्यक्ति ने अपने अकॉउंट से राहुल की फोटोज जारी कर दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई हैं,और लोगों को राहुल गांधी का एक और अवतार देखने को मिल रहा है,जिसे बड़ी संख्या में लाइक किया जा रहा है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…