Categories: UP

सुल्तानपुर – विक्रम के धक्के से छात्र की मौत.

हरिशंकर सोनी.

सुल्तानपुर. सडको पर दौड़ते चार तो कभी पांच तो कभी तीन चक्कों के यमराजो द्वारा आम ज़िन्दिगियो पर मंडराता खतरा आज इस देश के एक भविष्य पर हावी हुआ और युवक की मौके पर ही मौत हो गई. यातायात नियमो को धता बता कर सडको पर दौड़ने वाले ये डग्गामार किस्म के वाहनों पर भले प्रशासन और सम्बंधित विभाग लगाम न कस पा रहा हो मगर इन टेम्पो और विक्रमो ने सडको पर अपनी लगाम कस के पकड़ रखी है. इसी का नतीजा आज शहर को देखने को मिला जब  बाइक से स्कूल जाते समय सुल्तानपुर फ़ैजाबाद बाईपास सड़क किनारे फरीदी पुर स्थित केएनआई के एक छात्र की सामने से आ रही विक्रम टेम्पो से टक्कर हो जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अमहट निवासी वरिष्ठ बसपा नेता जीशान अहमद का 18 वर्षीय पुत्र फजल अब्बास थाना गोसाई गज क्षेत्र के फरीदी पुर स्थित के ऍन आई परिसर में पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने मोटर साईकिल पर अपने साथी छात्र मंगल पाण्डेय के साथ जा रहा था। तभी सामने से आ रहे गिट्टी से लदी विक्रम टेम्पो ने उसे जोरदार टक्कर माँर दी। टक्कर इतनी जोर से लगी की वो मोटर साईकिल समेत खाई में गिर गया। छात्र के सिर में गिट्टी घुसने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। अपने साथी छात्र की दुर्घटना में हुई मृत्यु से आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर जाम लगा दिया। अपाची मोटर साईकिल पर पीछे बैठे पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष के छात्र मंगल पाण्डेय के एक पैर पूरी तरह फ्रैक्चर हो गया है। सूंचना पाकर पहुंची थाना गोसाई गज पुलिस ने टक्कर मारने वाले विक्रम डाला को पकड़ कर चालक को हिरासत में ले लिया है। मृत छात्र के शव का पंचनामा बनाकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।

pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

2 hours ago

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

4 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

5 hours ago