Categories: UP

ये उगता सूरज रसूलपुरा में व्याप्त दुर्व्यवस्था को दूर करेगा – सुखैना बीबी

अनुपम राज

वाराणसी. जैसे जैसे माहोल में गर्मी दूर हो रही है और सर्दी ने दस्तक दे दिया है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मिया तेज़ हो गई है. इस चुनावी माहोल में हम पहुच गये वार्ड नंबर 88 रसूलपुरा में. सफाई व्यवस्था से दूर और बहते सीवर के दौरान हमारी मुलाकात क्षेत्र से पार्षद पद हेतु चुनावी समर में बतौर निर्दल प्रत्याशी कूदी सुखैना बीबी से हुई. सुखैना बीबी सुहैल अंसारी की पत्नी है और लगातार दो बार के पार्षद रह चुके अनिसुर्रहमान के साम्राज्य को चुनौती दे रहे है ये पति पत्नी.

हमसे बात करते हुवे सुखैना बीबी के पति सुहैल अंसारी ने बताया कि क्षेत्र लगातार दस सालो से बदहाल है. जो सीवर रोड और पानी की समस्या दस साल पहले थी वही समस्या आज भी है. क्षेत्र में जातीय समीकरणों को जोड़ तोड़ कर वोट पाने वालो का अब दिन काफूर हो चूका है. इस बार क्षेत्र की जनता उनको बतायेगी की वह अपना प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास के लिये चुनती है न कि विनाश के हेतु. तो क्षेत्र का विकास तो हुआ नहीं हां बल्कि विकास कि दुहाई देने वालो का विकास ज़रूर हो गया है. आप मेरी बात पर यकीन न करे बल्कि उनकी दस साल पहले घोषित संपत्ति देख ले और दस साल के बाद की देख ले. कितना फर्क है आपको पता चल जायेगा कि आखिर विकास किसका हुआ है.

क्षेत्रीय राजनीति पर बात करते हुवे चाय की दूकान पर खड़े एक बुज़ुर्ग ने अपना नाम तो हमसे नहीं बताया हा राजनीती का जोड़ तोड़ ज़रूर बता दिया है. वह जोड़ तोड़ बिरादरी की नाम पर होता है. चुनाव के अनकरीब क्षेत्र में मऊवालिया और बनार्सिया का समीकरण चलता है इस समीकरण के आधार पर वोट का बटवारा किया जाता है. चचा ने बताया कि जब मिया जे लोग बिरादरी के नाम पर वोट दिहे तो बिकास और बिनास का होते लोग का करिहे विनास और बिकास लेके, बिरादरी ले ले और उहे को बिकास समझे.

खैर जो भी हो, क्षेत्र में सुखैना बीबी और उनके पति सुहैल अंसारी ने अपना पूरा दमखम लगा रखा है और लगातार जनसंपर्क कर रहे है. अब देखना होगा कि यह मेहनत उनको सफलता तक पहुचाती है अथवा नहीं.

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

11 mins ago

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

3 hours ago