संजय ठाकुर
मऊ : वृहस्पतिवार को यातायात माह नवम्बर 2017 के अनुक्रम में नोमानी इण्टर कालेज मऊ में कैम्प लगाकर यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के लगभग 1100 छात्रा-छात्राओं को यातायात के नियमों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी व यातायात नियमों से सम्बन्धित पम्पलेट बांटे गये तथा हिदायत किया गया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चें मोटरसाइकिल न चलाये तथा तीन सवारी बैठकर न चलाये, यातायात नियमों का पालन करे, वाहन का नम्बर साफ व सही लिखावाये कलात्मक व चमकीले धाँतु के न हो, बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन कदापि न चलाये, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात न करें, नशा के सेवन कदापि न करें, वाहन के शीशें पर काली फिल्म न चढ़ाये, तथा वाहन चालक ड्राइवरी लाईसेंस व वाहन से सम्बन्धित कागजात सदैव अपने पास रखें व यातायात पुलिस के संकेतो को देखे व यातायात के नियमों का पालन करें।
उक्त कार्यक्रम के दौरान नोमानी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य हरिष्चन्द्र श्रीवास्तव व अध्यापकगण उपस्थित रहे। साथ ही साथ लोहिया इण्टरनेषनल स्कूल खुरहट के प्रांगण में उपस्थित लगभग 500 छात्र-छात्राओं को यातायात के विषय में जानकारी देते हुए बताया व हिदायत किया गया कि बच्चें सड़क पर न खेले, सड़क को दौड़ कर पार न करें, सड़क पार करते समय दाहिने-बांये देखकर पार करें तथा यातायात नियमों का उलंघन करना कितना हानिकारक है उसको भी विस्तापूर्वक बताया गया व पंपलेट व पोस्टर वितरित किये गये। उक्त कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती डी0एन0 पाण्डेय व अध्यापकगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रमों के दौरान यातायात प्रभारी महेन्द्र प्रताप सिंह व आरक्षी ट्रैफिक विरेन्द्र कुमार यातायात टीम के साथ उपस्थित रहे
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…