Categories: International

अमरीकी बमवर्षक विमानों ने किया कोरिया प्रायःद्वीप के निकट सैन्य अभ्यास

आदिल अहमद.

अमरीकी बमवर्षक विमानों ने कोरिया प्रायःद्वीप के निकट सैन्य अभ्यास किया है जिसपर उत्तरी कोरिया ने कड़ी प्रतिक्रया व्यक्त की है। रोएटर के अनुसार अमरीकी राष्ट्रपति की पूर्वी एशिया की यात्रा के अवसर पर इस देश के युद्धक विमानों ने कोरिया प्रायःद्वीप के निकट सैन्य अभ्यास किया है।

यूएस पेसिफिक एयरफोर्स के बयान के अनुसार गुरूवार को अमरीका के दो सुपरसोनिक बमवर्षक विमानों ने गुआम में एंडरसन वायुसेना के अड्डे से उड़ान भरकर सैन्य अभ्यास किया।बयान के अनुसार इसमें जापान और दक्षिणी कोरिया के युद्धक विमानों ने भी भाग लिया। अमरीका का कहना है कि यह सैन्य अभ्यास वर्तमान स्थिति के जवाब में नहीं है बल्कि इसकी योजना पहले ही बना ली गई थी।

अमरीका के बम वर्षक विमानों के अभ्यास पर उत्तरी कोरिया इसे धमकी देने वाली कार्यवाही बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है। उत्तरी कोरिया की सरकारी समाचार एजेन्सी केसीएनए के अनुसार इस अभ्यास का उद्देश्य उत्तरी कोरिया को क्षति पहुंचाना है। केसीएनए के अनुसार यह वास्तविकता है कि अमरीका ही कोरिया प्रायःद्वीप का माहौल ख़राब करके उसे युद्ध में ढकेलना चाहता है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

4 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

5 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

5 hours ago