Categories: Special

वाराणसी कचहरी का ये अवैध स्टैण्ड बन रहा दुर्घटना का सबब, पुलिस नहीं करती कोई कार्यवाही

आर के गुप्त

वाराणसी। दीवानी कचहरी के पूर्वी द्वार और बैंक के सामने का अवैध स्टैण्ड भविष्य मे किसी भी अनहोनी घटना को दावत देता नजर आ रहा है कभी भी कोई ऐसी वैसी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है यही नही यह जाम का कारण भी बना हुआ है क्योकि सड़क का दो तिहाई भाग अवैध वाहनो से पटा हुआ है सड़क के सेन्टर व मध्य से मात्र 5-6 फीट का स्थान रिक्त बचता है इन पांच फीट के स्थान पर से यदि कोई फोर ह्वीलर आ जाय तो सड़क जाम हो जायगा अगर इस बीच कोई पैदल या साइकिल चालक चलता है तो दुघर््ाटना निश्चित ही हो सकती है। जबकि दीवानी परिसर से सड़क के मध्य की चैड़ाई 25 फीट है। आखिर यह अवैध वाहन स्टैण्ड किसका है किसके इशारे पर संचालित हो रहा है इतना बड़ा स्टैण्ड किसी मंत्री के इशारे पर चल रहा है या फिर किसी क्षेत्र के प्रभावशाली व्यक्ति के इशारे पर चल रहा है, यह एक रहस्य बना हुआ है।इस रास्ते दिन भर मे ना जाने कितने अधिकारी व पुलिस के अधिकारी आते व जाते हैं पर किसी की निगाह इस पर नही जाती। एक तरफ तो वाहनो की कतारे लगी होती है तो दूसरी तरफ चाय व पान की दुकानदारो ने भी अपना दुकान सजा रखा है उनके भी बेंच व टेबुल लगे हुए हैं इसके चलते दुकानो के आस पास काफी गन्दगी भी लगी रहती है। इस मामले मे पुलिस अमला भी चुप्पी साधे हुए है यदि कोई वी.आई.पी. आता है तो थाना व यातायात के पुलिस कर्मी गोलघर चैराहे से बनारस क्लब के जाम सड़क को साफ करवाने की जहमत नही उठाते। एक तरफ तो मेन रोड पर पर वाहनो का जमावड़ा है तो वही दूसरी ओर बैंक के सामने से जिला परिषद की ओर जाने वाले मार्ग की स्थिति और भी बदतर है जिसमे जलसंस्थान से मेन रोड तक पूरा सड़क वाहनो से पटा हुआ है आने व जाने का रास्ता बिल्कुल अवरूद्ध हो गया है जहां वाहनो से अक्सर लोग टकराते है यहां का सड़क का तीन चैथाई हिस्सा वाहनो से पटा हुआ। जबकि वाहनो के लिए बनारस क्लब मेहता कालेज रोड पर कुछ वर्ष पूर्व अवस्थापना निधि से लाखो रूपये खर्च कर पार्किंग वीडीए द्वारा बनाया गया है पर बना स्टेण्ड नगर निगम और जिला प्रशासन की लापरवाही से इण्टरलाॅकिंग की गयी वाहन स्टैण्ड ईंटे की उखाड़ दी गयी।आज वहां सीजनल कपड़ो की स्टाॅल सज गयी हैं।आखिर इन अवैध वाहन स्टैण्डो के विरूद्ध पुलिस प्रशासन या जिला प्रशासन कोई कार्यवाही क्यो नही कर रही है क्या मजबूरी है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

4 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

5 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

5 hours ago