350 वें प्रकाशोत्सव के तीन दिवसीय शुकराना समारोह का भव्य समापन
अनिल कुमार:-
राजधानी पटना मे ठंड के बीच मध्य रात्रि के करीब एक बजकर 40 मिनट के बाद जब बैंड पर गुरूवाणी की धुन, आनंद साहिब का पाठ के बीच जब साहिब ए कमाल कलगीधर बादशाह दरवेश श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज प्रकाश होते ही पंडाल बधाईयो से गूँज उठा । देश विदेश से जुटे लाखों संगत की ओर से लगायी जा रही वाहे गुरु की खालसा, वाहे गुरु की फतेह गूँज से माहौल भक्तिमय हो गया । बीते दो दिनों से चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब की अखंड पाठ की समाप्ति की प्रक्रिया अरदास से आरंभ हुई ,जो एक बजकर बीस मिनट तक चला । इसके बाद दीवान समाप्ति के साथ बैंड पर गुरूवाणी की धुन व फूलों की बरसा हुई , जो रात्रि दो बजकर बीस मिनट तक चला ।
विदेश से आये हजारों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, वृद्धों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ रही थी । मंगलवार को बाललीला गुरूद्वारा में जन्मोत्सव मनाया जाएगा । मध्य रात्रि के इस कार्यक्रम में सीएम नीतिश कुमार भी उपस्थित हुए, जिस समय कीर्तन दरबार सजा था उसी समय सीएम का काफिला वहाँ पहुँचा । समारोह में पहुँचने पर सीएम ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का 350 वां प्रकाश पर्व मनाकर एक एक बिहारी के भीतर से श्रद्धा और प्रसन्नता है । पटना साहिब और बिहारवासी समारोह के आयोजन से प्रसन्न है । ये हमलोगों का सौभाग्य है कि कुछ करने का अवसर मिला । इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्रियों मे एसएस आहुलवालिया ,हरसिमरत सिंह कौर बादल एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया शामिल थे ।