Categories: PoliticsSpecial

पूर्वांचल का यूथ आइकान बनकर उभरे अब्बास अंसारी की नज़र अब लोकसभा चुनावो पर

संजय ठाकुर.
मऊ। प्रदेश की राजनीती में अचानक विधानसभा चुनाव के समय से एक नया चेहरा उभर कर सामने आया जो कही न कही पूर्वांचल के युवाओ का आइकान बन कर उभरा. पिता मुख़्तार अंसारी की राजनैतिक विरासत संभाले अब्बास अंसारी ने राजनीती में पिछले निकाय चुनावों में बड़े धुरंधरो को जैसी पटखनी दिया है वह उनकी राजनितिक प्रतिभा को साबित करने के लिये काफी होगा. पिता के जेल जाने के बाद अपने ताऊ से रानीतिक पाठ पढते हुवे अब्बास ने विधानसभा चुनावों में जहा अपने जीवन के 25 सावन देखे वही दूसरी तरफ अपने पिता मुख़्तार अंसारी की सीट के साथ ही पूर्वांचल की कई सीट पर प्रचार के साथ खुद के चुनाव को देखना एक बड़ी मेहनत का काम है. इस दौरान अब्बास अंसारी खुद तो चुनाव नहीं जीत सके मगर दुसरे नंबर पर खड़े इस नवजवान ने विजय प्राप्त करने वाले प्रत्याशी और उसकी पार्टी को नाको चने चबवा दिया. इस चुनाव में अब्बास अपनी सीट तो नहीं बचा सके मगर पिता के अनुपस्थिति में उनकी सीट को जीत दिलवाने वाले अब्बास ने राजनीती में पहली सीढी सफलता पुर्वक पार किया.

इसके बाद निकाय चुनाव में जिस प्रकार तय्यब पालकी को जीत दिलवाया वह अब्बास के राजनितिक सूझ बुझ को ज़ाहिर करता है. जहा विपक्ष ने इस सीट पर अपनी पूरी ताकत झोक दिया था वही अब्बास ने अकेले बल पर इस सीट पर वोट को जिस प्रकार अपनी पार्टी के प्रत्याशी की तरफ मोड़ा वह बड़े राजनितिक जानकारों को भी दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर गया. इस जीत के बाद अब्बास अंसारी का अगला टारगेट घोसी लोकसभा है। अब्बास अंसारी अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गये हैं। हालांकि अभी चुनाव में काफी समय है लेकिन अब्बास का मानना है कि वे केवल चुनाव के लिए नही लोगों के लिए कार्य करते हैं ऐसे में हर दिन उनका चुनाव होता है।

अब्बास अंसारी की बात करें तो काफी कम दिनों में उन्होंने अपनी एक अलग छवि लोगों में बनाई है। पिता और अपने राजनीतिक गुरु मुख्तार अंसारी के जेल में रहने के बाद उनकी वरासत को संभालते हुए अब्बास अंसारी को बसपा ने हिंदू -मुस्लिम भाई चारा कमेटी की जोनल कोआडिनेटर बनाया। साथ ही बसपा ने उन पर विश्वास करते हुए चुनाव मैदान में उतारा।

बताते चलें कि मुख्तार अंसारी भी बीते समय में लोकसभा चुनाव लड़े थे और अच्छी स्थिति में रहे। ऐसे में अब मुख्तार अंसारी विधायक हैं और घोसी विधासभा से खुद अब्बास अंसारी ने विधानसभा चुनाव में दूूसरा स्थान ह‌ासिल किया था। इसके ‌साथ ही अब्बास मुहम्मदाबाद गोहना और मधुबन और रसड़ा में भी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। घोसी लोकसभा चुनाव के बारे में बातचीत में अब्बास ने कहा ‌कि अगर बसपा मुखिया ने उन पर विश्वास जताया और टिकट दिया तो वे काफी दमदारी से लोकसभा का चुनाव लड़ेगे। अगर ‌किसी दूसरे को लड़ाया गया तो उसको जीता कर देश की संसद में भेजने का काम किया जायेगा।

pnn24.in

Recent Posts

एक महिला और दो बच्चो के शव बरामद होने के बाद इम्फाल में भड़की हिंसा, मंत्रियो और विधायको के आवास पर भीड़ ने किया तोड़फोड़

फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…

45 mins ago

वाराणसी: सर्व सेवा संघ द्वारा चल रहे सत्याग्रह के 67वे दिन सत्याग्रहियों ने मोमबत्ती जला कर दर्ज करवाया विरोध

ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…

59 mins ago

झांसी मेडिकल कालेज में लगी आग से मरने वाले नवजातो में 7 शवो की हुई शिनाख्त, वायरल हुवे वीडियो में मृत शिशुओ की लाशें देख फुट कर रोई इंसानियत

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…

2 hours ago

मणिपुर में हालात हुवे एक बार फिर तनावपूर्ण, गृह मंत्रालय ने जारी किया सख्त निर्देश

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…

3 hours ago

झारखण्ड चुनाव में कांग्रेस का एलान ‘हमारी सरकार बनी तो हर गरीब को 450 रूपये का मिलेगा गैस सिलेंडर’

मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…

3 hours ago

सुखबीर सिंह बादल ने दिया शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

निलोफर बानो डेस्क: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की वर्किंग…

3 hours ago