बहराइच. हमारे देश में अफवाहों में कितनी शक्ति होती है इसका आपको तो लगभग अनुमान होगा ही. अक्सर ही नमक के नाम से फैली अफवाहों ने फिजा को अपनी जद में लिया है. इस बार भी एक कोरी अफवाह ने पुरे डाकघर को अपनी ज़द में ले लिया और एक फार्म भरने के लिये हजारो लोग डाकघर पहुच गये,
घटना कुछ इस प्रकार है कि बहराइच में कन्या बचाओ कन्या पढाओ के एक फार्म बुक स्टाल पर देखा गया. इस फार्म के लिये किसी ने अचानक अफवाह फैला दिया कि इस योजना का फार्म भरने के बाद सरकार हर बेटी को २ लाख रूपये दे रही है. एक जगह की यह अफवाह अचानक पुरे शहर में जंगल की आग के तरह फ़ैल गई और देखते देखते हजारो की तयादात में महिलाये फार्म जमा करने के लिये पोस्ट आफिस पहुच गई और कन्या बचाओ कन्या पढाओ का फार्म माँगने और जमा करने की जद्दोजहद करने लगी.
पोस्ट आफिस के कर्मी भी इस खबर से हैरान थे और अफवाह थी कि रुकने का नाम नहीं ले रही थी. इसी बीच इसकी सुचना नगर मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार को लगी तो वह स्वयं डाकघर आये और लोगो को काफी मशक्कत के बाद इस बात का यकीन दिलवाया कि यह केवल एक कोरी अफवाह है. तब कही जाकर लोग अपने घरो को वापस गये इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने फार्म बेचने वाले और फार्म का फोटो स्टेट करने वालो को सख्त हिदायत दिया कि किसी तरह की अफवाहों को बल न दिया जाये.
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…