Categories: Crime

बलिया – पुलिस चौकी से दस कदम दुरी पर सरेराह चोरो ने किया दूकान में भीषण चोरी

संजय राय.

सहतवार ( बलिया) । स्थानिय नगरपंचायत के वार्ड नं 9 मे मंगलवार की रात्रि चोरो ने पुलिस चौकी से मात्र 25-30 मी की दूरी पर स्थित सहतवार समाजवादी पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता के इलेक्ट्रानिक्स की दुकान की पीछे से तीन फाटक तोड़कर लाख़ो के समान पर हाथ साफ कर दिये। दुकान के पीछे खेत मे चोरो से छुटे दो सरिया व एक चद्दर पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया ।नगर पंचायत मे इस भीषण चोरी की घटना से व्यापारियो दहशत व्याप्त हो गया है। दुकानदार द्वारा चोरी की तहरीर सहतवार थाने मे दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।

घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि सहतवार नगरपंचायत के वार्ड नं 12 निवासी सहतवार समाजवादी पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता गनेशसिह का कटरा नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नं 9 मे है । उसी मे एक दुकान मे उनका लड़का मृगेशसिह पुत्र गनेश सिह यूनिक इलेक्ट्रिक एण्ड इलेक्ट्रानिक्स के नाम से दुकान चलाता है।  मंगलवार के शाम को रोज की भाँति अपनी दुकान बन्द कर अपना घर चला गया। बुधवार की सुबह 9 बजे के करीब उनके दुकान के पीछे खेत मे काम करने के लिए उनका नौकर आया । मुख्य गेट खौलकर अन्दर गया तो देखा कि दुकान पर कोई नही है और पीछे से दुकान का फाटक टुटा हुआ है ।उसने इसकी सुचना तुरन्त घर जाकर घर वालो को दी।

दुकान के पीछे से फाटक टुटने की खबर सुनकर घर के लोग तुरन्त दुकान पर पहुँचे । वहाँ दैखे कि फाटक के ऊपर लगा सीसी कैमरा टुटा हुआ है । अन्दर गये तो अन्दर का भी दो लोहे का फाटक टुटा हुआ पाया। यह देखकर सब लोग घबरा गये। दुकान मे अन्दर गये तो देखा कि सीसी कैमरे का डीवीआर व पीसी गायब है व दुकान मे रखा महंगी 5 टीवी,ऊषा सिलिग पंखा एक,रीचार्ज लगभग 25 हजार की ,एण्ड्रायड मोबाईल तीन पीस ,डीडीएच मशीन पाँच पीस व लगभग दुकान मे रखा पाँच हजार रु गायब है। गनेशसिह के लड़के मृगेशसिह द्वारा सहतवार थाने मे तहरीर दे दी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन मे जुट गयी है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

21 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

21 hours ago