बंधे पर बचाव कार्य को अभी से गम्भीर डीएम, बाढ़ विभाग को दिए निर्देश
अंजनी राय.
बलिया ।। बैरिया तहसील क्षेत्र में चाँददीयर चौकी से जेपीनगर तक जाने वाले बंधे पर कुछ दूर घाघरा बंधे से टकरा कर गुजर रही है। इसको जिलाधिकारी ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि बाढ़ के दिनों का इंतजार न करें, बल्कि ठोकर निर्माण व बचाव कार्य के लिए प्रोजेक्ट बनाकर ई-टेंडर की कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। ताकि समय से कार्य शुरू हो और बाढ़ से पहले ही बंधे को सुरक्षित किया जाए। उधर मुख्यमंत्री ने भी अठगावा को कटान के बचाने के लिए बड़े प्रोजेक्ट का तोहफा दिया है।
उस पर भी अभी से कार्रवाई शुरू करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है। चेताया है कि अनावश्यक विलम्ब की दशा में बाढ़ विभाग के अधिकारी गम्भीर परिणाम भुगतने को भी तैयार रहेंगे। प्रायः ऐसा देखा जाता है कि बाढ़ खत्म होने के बाद बाढ़ विभाग चैन की नींद सो जाता है और पानी बढ़ने के बाद बचाव कार्य शुरू करता है। लेकिन इस बार जिलाधिकारी ने बाढ़ विभाग को कड़ी नसीहत दी है कि बचाव कार्य के लिए अभी से कार्यवाही की जाए।