बलिया।। वाराणसी रेल मंडल के बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेल केबिन संख्या 17-सी से सटे सोनाडीह- कुण्डैल रेल फाटक (इलेक्ट्रानिक बूम) को गुरुवार की रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास तेज रफ्तार एक पिकअप तोड़ती हुई निकल गई।
इससे रेल केबिन के जहां परखचे उड़ गए वहीं पिकअप सवार वाहन समेत निकल भागा। जबकि महज 20 सेकेंड के अंतराल में ही पैसेंजर ट्रेन भी इस रेल केबिन के पास से दनदनाती हुई पहुंची तो रेल महकमे में हड़कंप मच गया। आनन- फानन में तैनात गेटमैन जितेंद्र यादव ने घटना की जानकारी स्टेशन अधीक्षक व अधिकारियों को दी। हालांकि संयोग ही रहा कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इसके बाद पूरी रात पश्चिम केबिन के गेटमैन को स्लाइडर बूम से ही रेल फाटक बंदकर अन्य ट्रेनों को रवाना किया गया। रात करीब 9 बजकर 36 मिनट पर वाराणसी पैसेंजर 55119 के आने की सूचना पर रेलवे फाटक बंद कर दिया गया।
इस बीच घने कोहरे में तेज रफ्तार आई एक पिकअप आई रेल फाटक को तोड़ती हुई सीधे निकल गई। तेज आवाज के साथ ज्योंही फाटक तोड़कर पिकअप निकली, ठीक उसके कुछ ही देर बाद सीटी बजाती हुई पैसेंजर ट्रेन भी रेल केबिन के ट्रैक पर पहुंच गई और बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर रुकी। सूचना पाकर रात में ही आरपीएफ से लेकर रेल अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शुक्रवार की सुबह गेटमैन संतोष श्रीवास्तव की मौजूदगी में उक्त रेल फाटक को दुरुस्त कराया गया।
शफी उस्मानी डेस्क: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही माथापच्ची के बीच यह…
मो0 कुमेल डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज ज़िले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित…
आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती के दौरान कथित भ्रष्टाचार मामले…
निलोफर बानो डेस्क: इसराइली सेना ने लेबनान के विस्थापित नागरिकों के लिए एक चेतावनी जारी…
आदिल अहमद डेस्क: शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद पार्टी के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल स्थित शाही जामा मस्जिद मामले में सुपर फ़ास्ट स्पीड में रफ़्तार…