संजय राय
चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित बलिया – गाजीपुर मुख्य मार्ग से सटे कांशीराम आवास के अन्दर आये दिन लगातार प्रतिरोज जुआ खेलने का सिलसिला जारी है। गौरतलब है कि कस्बा के कृषि मंडी के अन्दर बना कांशीराम आवास इस समय काफी चर्चित हो गया है। बताया जाता है कि दिनभर आवास के अन्दर दिनभर जुआ खेलने वालो’ का जमावड़ा लगा रहता है। जबकि ऐसा नही’ है कि पुलिस प्रशासन को इस बात की जानकारी नही’ है। दिन रात लगातार पुलिस चक्रमण करती रहती है बावजूद जुआरियो’ का मनोबल बढ़ा हुआ है क्योंकि पुलिस खुद उनके साथ मिली हुई है। यदि मिली हुई नही’ रहती तो दिन रात जुआरियो’ का जमावड़ा नही’ लगा रहता। सब कुछ जानते हुए भी ऐसा घिनौना कार्य हो रहा है । आसपास के लोगो’ का कहना है कि मुख्य सड़क पर कान्वेंट विद्यालय भी संचालित होता है साथ ही सामने शराब की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रहा है जिससे पढ़ने वाले छात्र व छात्राओ’ के ऊपर प्रतिकूल असर पड़ता है। पूर्व मे’ अनेको’ बार जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन को लोगो’ ने मौखिक तथा लिखित शिकायत की है। मगर आज तक न तो जुआरियो’ पर अंकुश लगाया जा सका और न ही शराब की बिक्री पर रोक लगाया जा सका। जो वास्तव मे’ बहुत ही सोचनीय और विचारणीय बात है।
एक तरफ सूबे की सरकार खनन माफियाओ’ , अराजक तत्वो’ ,भ्रष्टाचारियो’ , बलात्कारियो’ तथा लूट खसोट करने वालो’ पर शिकंजा कसने की बात करती है जबकि दूसरी ओर ऐसे कुकृत्य करने वालो’ का आतंक चरम सीमा पर है । अतः इन सभी मुद्दो’ पर सूबे की योगी सरकार निरंकुश बनती जा रही है। जिससे आमजनो’ की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है।
शफी उस्मानी डेस्क: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही माथापच्ची के बीच यह…
मो0 कुमेल डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज ज़िले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित…
आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती के दौरान कथित भ्रष्टाचार मामले…
निलोफर बानो डेस्क: इसराइली सेना ने लेबनान के विस्थापित नागरिकों के लिए एक चेतावनी जारी…
आदिल अहमद डेस्क: शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद पार्टी के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल स्थित शाही जामा मस्जिद मामले में सुपर फ़ास्ट स्पीड में रफ़्तार…