Categories: Special

एक साल से क्षतिग्रस्त है विद्यालय की शौचालय टंकी, जिम्मेदार हैं मौन,

उमेश गुप्ता.
बिल्थरारोड। आमजन को स्वस्थ रखने की दृष्टि से स्वच्छता अभियान चलाकर सरकार करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है, लेकिन उचित निगरानी के अभाव में शिक्षा क्षेत्र सीयर के प्राथमिक विद्यालय चकिया में बच्चों के लिए बनाये गये दो अलग-अलग शौचालयों की बनी अलग-अलग टंकी लगभग एक साल से क्षतिग्रस्त हा चुकी है। इसके मरम्मत की चिन्ता उसी प्रकार किसी को नही है, जैसे स्वच्छता अभियान का खुला मजाक उड़ाने का मन बना लिया हो। इसको लेकर अभिभावकों में क्षोभ एवं रोष ब्याप्त है। खण्ड शिक्षाधिकारी सीयर राकेश कुमार सिंह की माने तो इसके बावत क्षेत्र पंचायत कार्यालय सीयर को पत्र भेजा जा रहा है।
प्राथमिक विद्यालयों में ऐसे ही गरीब बच्चे पढ़ने आते हैं। यहां एक से पांच तक की कक्षाएं संचालित होती हैं। यहां 85 बच्चों का नामांकन है। जिसमें एक प्रधानाध्यापिका, दो सहायक अध्यापक एवं एक महिला शिक्षामित्र की तैनाती है। शुक्रवार को 75 बच्चों की उपस्थिति पायी गयी। मौके पर बच्चों के लिए रसोइयों द्वारा भोजन में तहरी बनाया जा रहा था। एक साल से ही बच्चों का मल मूत्र उसी टंकी में एकत्र होता है। विद्यालय के बच्चों द्वारा लगातार शौचालय का प्रयोग किया जा रहा है। क्षतिग्रस्त टंकी से बच्चों के स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर पड़ेगा इस बात की चिन्ता किसी को नही है। अवकाश पर चल रही प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रेमलता मौर्या ने मोबाईल फोन पर बताया कि स्कूल परिसर में ग्राम की बारात टिकी हुयी थी
किसी टैक्टर ट्राली वाले के चक्के से शौचालय टंकी का सीमेन्टेड ढक्कन टूट गया। बार-बार प्रधान की निगरानी करने के बाद भी इसको दुरुस्त नही कराया गया। जिसकी लिखित सूचना खण्ड शिक्षाधिकारी के कार्यालय में दो-तीन बार दे चुकी हूं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की ओर से बताया गया कि राजमिस्त्री के अभाव के कारण यह कार्य नही हो पा रहा था अब बन जायेगा।

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

2 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

3 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

11 hours ago