Categories: UP

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षरण के सम्बन्ध में राजनैति दलों के प्रतिनिधियों संग हुई बैठक

अंजनी राय.

बलिया : जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक की। बैठक में 1 जनवरी, 2017 के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। अपर जिलाधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को संक्षिप्त पुनरीक्षण की समय सारणी से अवगत कराया। कहा कि सबसे पहले बूथ लेविल एजेंट (बीएलए) बनाकर उनका विवरण दे दें। बताया कि निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 26 दिसम्बर को होगा। दावा आपत्ति 31 जनवरी तक दाखिल की जा सकेगी। 30 दिसम्बर, 15 जनवरी व 29 जनवरी को ग्राम सभा, स्थानीय निकाय, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन आदि की बैठकों में फोटोयुक्त नामावलियों को पढ़ कर नामों का सत्यापन किया जाएगा। राजनैतिक दलों के बीएलए के साथ विशेष अभियान की तिथि 31 दिसम्बर, 7, 21 व 28 जनवरी को निर्धारित की गयी है।
एडीएम ने बताया कि विशेष अभियान के तहत बीएलओ 26 दिसम्बर से 31 जनवरी तक घर-घर भ्रमण करेंगे। इसी बीच डी-डुप्लीकेट अभियान के तहत मतदाता सूची से डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाया जाएगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा 8 फरवरी तक दावे आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के डाटाबेस अपडेटिंग, फोटो मर्जिंग, कन्ट्रोल टेबिल अपडेटिंग एवं मुद्रण का काम 9 से 19 फरवरी तक होगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी, 2018 को होगा। बताया कि कुल 1413 मतदाता केंद्र हैं और 2473 मतदेय स्थलों के लिए इतने ही बीएलओ लगाये गये हैं।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

6 mins ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

30 mins ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

46 mins ago

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

4 hours ago