बहराइच जिले के होमगार्ड विभाग में तैनात गजराज पाठक नाम के एक होमगार्ड की बीती रात ड्यूटी के दौरान अचानक हार्टअटैक के चलते मौत हो गई। इस मौत के बाद जिले का सारा होमगार्ड संगठन आक्रोशित हो गया। होमगार्ड संगठन का आरोप है कि होमगार्ड गजरात पाठक की मौत विभाग की प्रताडऩा के कारण हुई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक जवान गजराज पाठक जनपद के होमगार्ड संगठन के अध्यक्ष थे, जो की अपने संगठन की आवाज बुलन्द करने का काम पिछले काफी अर्से से अनवरत करते चले आ रहे थे। यही नहीं, विभाग के अंदर खाने में चल रहे तमाम तरह के भ्रष्टाचार की कलई खोलने के लिये मृतक गजराज पाठक की तरफ से जन सूचना अधिकार के तहत कई आरटीआई भी लगाई गई थी। इसके साथ ही विभागीय भ्रष्टाचार के खिलाफ एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री कार्यालय में भी प्रेषित किया गया था, जिस शिकायती पत्र पर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इस संगीन मामले की जांच की जिम्मेदारी बस्ती मंडल के कमान्डेंट को मिली थी। जिसके बारे में जांच अफसर ने मंडलीय कमान्डेंट और जिला कमान्डेंट बहराइच को पूरे मामले से अवगत कराया था
प्रदर्शनकारी होमगार्ड संघ के जवानों ने साफ तौर पर कहा कि सभी होमगार्डों ने मंडलीय कमान्डेंट, जिला कमान्डेंट और विभाग में कार्यरत जैदी बाबू के नाम से मुख्यमंत्री कार्यालय में अपना शिकायती पत्र दाखिल किया था। उस मामले में होमगार्ड संगठन के अध्यक्ष गजराज पाठक के ऊपर जबरन सुलह कराने का दबाव डालने के लिये बहराइच के होमगार्ड विभाग में तैनात जिला कमान्डेंट संतोष कुमार, मंडलीय कमान्डेंट व जैदी बाबू की तरफ से तरह-तरह का मानसिक टार्चर किया जा रहा था, जिसका नतीजा ये रहा की विभागीय अफसरों के मानसिक टार्चर के सदमें से होमगार्ड संगठन के जिला अध्यक्ष गजराज पाठक की ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गयी।
होमगार्ड की मौत के बाद आक्रोशित साथियों ने उसके शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट प्रमिल कुमार सिंह ने प्रदर्शनकारियों को काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानें। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम खोला इस घटना से आहत होमगार्ड संगठन से जुड़े अन्य सैकड़ों साथियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी आवास से जाम काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित होमगार्ड संगठन के लोगों को इंसाफ का आश्वासन देकर आवागमन का मार्ग बहाल कराया
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…