Categories: Bihar

बिहार : एएनएम महिलाओं ने ऐसा घेरा सचिवालय को जिसकी कही मिसाल न हो

गोपाल जी

पटना. समान काम के बदले समान वेतन एवं सेवा नियमित की मांग कर रही एएनएम (आर) महिलाओं ने बुधवार को न्यू सचिवालय का घेराव किया। करीब तीन घंटे तक सचिवालय को घेरे रखा। एएनएम स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय के गेट के बाहर धरने पर बैठ गईं। इस दौरान महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इससे करीब तीन घंटे तक न्यू सचिवालय में कामकाज ठप रहा। एएनएम के प्रदर्शन की सूचना पर काफी संख्या में पुलिस पहुंच गई। लेकिन प्रदर्शनकारी महिलाएं कुछ सुनने को तैयार नहीं थीं। उनका कहना था कि जबतक स्वास्थ्य मंत्री से मांगों पर वार्ता नहीं होगी, आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार तीखी झड़प हुई। वहीं, पुलिस ने कुछ महिलाओं को घसीट कर बाहर करने का भी प्रयास किया। जिसमें एएनएम अनु वर्मा, शोभा कुमारी, रानी कुमारी और सरस्वती कुमारी जख्मी हो गईं। प्रदर्शन में चंद्रावती कुमारी, सुनीता कुमारी, सरिता कुमारी सहित सैकड़ों एएनएम (आर) शामिल रहीं।

pnn24.in

Recent Posts

लेबनान पर इसराइल के ताज़ा अटैक से मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में इसराइल के हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ…

16 hours ago

हिजबुल्लाह ने इसराइल पर राकेटों की बरसात करके लिया पेजर और वाकी टाकी अटैक का बदला, इसराइल ने 140 राकेटों के हमले की किया पुष्टि

प्रमोद कुमार डेस्क: लेबनान में पेजर और वाकी टाकी ब्लास्ट से मृतकों की संख्या बंधकर…

16 hours ago