पूर्ण शराबबंदी के कारण नये साल के जश्न पर प्रशासन की कड़ी नजर
अनिल कुमार :-
बिहार मे पूर्ण शराबबंदी के बाद नये साल में होटलों, रेस्तराँ व क्लबों मे होने वाला पार्टी पर निगाह रखने के लिए विशेष टीम गठित की गई है। पटना डीएम के निर्देश पर विशेष टीम होटलों व क्लबों की सूची तैयार कर रही है। इन सभी को नोटिस भेजकर चेतावनी दी जायेगी कि अगर छापेमारी के दौरान इनके प्रतिष्ठान से शराब जब्त हुई तो संबंधित प्रतिष्ठान को तुरंत सील कर दिया जायेगें।
पार्कों व मंदिरों मे महिला पुलिस की संख्या बढ़ायी जायेगी । राजधानी के विभिन्न पार्कों में एक हजार से अधिक महिला पुलिस तैनात रहेगी । सड़कों पर 31दिसम्बर की सुबह से ही पुलिस की गश्त बढ़ा दी जायेगी । डीएम ने एसएसपी को निर्देश दिया है कि स्टेशन रोड स्थित लाॅजों में छापेमारी करें । पुलिस अपने मुखबिर को अलर्ट कर दिया ।