Categories: Bihar

बिहार: रेंज के 88 पुलिसकर्मियों का होगा प्रमोशन

गोपाल जी 

भागलपुर : डीआइजी भागलपुर पूर्वी परिक्षेत्र विकास वैभव ने सोमवार को एसएसपी मनोज कुमार व सीटीएस भागलपुर के प्राचार्य छोटे लाल प्रसाद संग बैठक की. इसमें भागलपुर रेंज के 88 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन किये जाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा बैठक में 47 एसआइ (ट्रेनिंग) व तीन दारोगा को इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नत किये जाने का निर्णय लिया गया. इंस्पेक्टर पद पर प्रोन्नति पाने वाले 47 एसआइ (ट्रेनिंग) में से 12 भागलपुर, पांच बांका, चार नवगछिया व सात सीटीएस में तैनात हैं. इसके अलावा 38 एएसआइ को दारोगा (सब इंस्पेक्टर) पद पर प्रमोशन करने का निर्णय हुआ. 38 एएसआइ में छह भागलपुर, नौ बांका, 23 नवगछिया पुलिस जिला में तैनात हैं. इसी क्रम में भागलपुर में तैनात तीन दारोगा को इंस्पेक्टर बनाया जायेगा.

206 पुलिसकर्मियों का हुआ सर्विस कन्फर्म. डीआइजी कार्यालय में हुई बैठक में कम से एक साल पहले प्रमोट किये गये 206 पुलिसकर्मियों का सर्विस कन्फर्म (सेवा संपुष्टि) किया गया. प्रोन्नति पाने वाले 25 इंस्पेक्टर में से 19 भागलपुर व एक डीआइजी रेंज कार्यालय, पांच नवगछिया पुलिस जिला में तैनात हैं. इनका सर्विस कन्फर्मेशन की सूची मंगलवार को पुलिस मुख्यालय को भेज दिया जायेगा. जबकि सर्विस कन्फर्म होने वाले 41 दारोगा में से 20 दारोगा भागलपुर, 13 बांका, आठ नवगछिया पुलिस जिले में तैनात हैं. इसी तरह 31 सब इंस्पेक्टर (ट्रेनिंग) में से 17 भागलपुर, चार बांका, तीन नवगछिया व सात सीटीएस व 109 एएसआइ में से 81 भागलपुर, 23 बांका, पांच नवगछिया पुलिस जिले में तैनात है. प्रोन्नति पाने वाले एसआइ, एसआइ (ट्रेनिंग) व एएसआइ का सर्विस कन्फर्मेशन डीआइजी लेवल से ही होगा.

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

22 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

22 hours ago