Categories: Crime

सुशासन बाबु के राज में बेलगाम अपराधी – सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर की जमीनी विवाद में  हत्या

गोपाल जी,

बिहार में अपराधी रोज दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दे रहे हैं, एक मामला देर शाम हाजीपुर छपरा नेशनल हाईवे पर देखने को मिला, जहां हाजीपुर के सिंचाई विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर की सोनपुर थाने के शिवबच्चन सिंह चौक के पास गोलियों से छलनी कर दर्दनाक हत्या कर दी गई। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए तो मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल करने लगी। जानकारी के मुताबिक मामला हाजीपुर छपरा NH के शिववचन सिंह चौक का है। जहां राजधानी पटना के रहने वाले जूनियर इंजीनियर वीरमणि कुमार कार से जा रहे थे, तभी अचानक नकाबपोश अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया।
कार का शीशा तोड़ मारी गोलियां
अपराधियों की गोलीबारी से हाजीपुर के सिंचाई विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर वीरमणि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बारे में आसपास के लोगों का कहना है कि वो अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से हाजीपुर से जेपी सेतु होते हुए पटना लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी करना शुरू कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सारण के एसपी हरि किशोर राय ने बताया की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि अब तक की जांच में जो बात सामने आई है उसमें मामला जमीन विवाद से संबंधित बताया जा रहा है। जमीन को लेकर वीरमणि का किसी से विवाद चल रहा था।
जमीनी विवाद में गई जान
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाले 3-4 बाइक सवार अपराधी थे जो कार को ओवरटेक कर गोली मार गए। जिसमें एक गोली उनके शीशे से जा टकराई तो दूसरी जूनियर इंजीनियर के सीने में जा लगी। जिसके बाद गाड़ी रुक गई और अपराधियों ने पिस्टल के बट से शीशे को तोड़ते हुए जूनियर इंजीनियर के सीने में दूसरी गोली मारी और दो-तीन गोलियां सीना, पेट और आसपास दाग दीं, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कार का लॉक तोड़ते हुए घायल को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुनकर बेहोश हुए मां-बाप
वहीं जैसे ही जूनियर इंजीनियर की मौत की खबर उनके घर पहुंची, घर में कोहराम मच गया। मां-बाप अपने बेटे की मौत की खबर सुनते ही बेहोश हो गए तो नवविवाहित पत्नी जोर-जोर से चिल्लाने लगी, फिर सभी परिजन रोते-बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेते हुए राजधानी पटना के कुर्जी चले गए।

pnn24.in

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

10 hours ago

हिजबुल्लाह का इसराइल पर राकेट और ड्रोन हमला, ज़मीनी मुठभेड़ में हिजबुल्लाह का दावा ‘कई इसराइली सैनिक हुवे हलाक

मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…

11 hours ago

बंदरों के आतंक से ग्रामीण हलाकान, बालकनी छतों पर जाना हुआ दुश्वार

अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…

15 hours ago

ज्ञानवापी मस्जिद से सम्बन्धित कई तस्वीरे जारी करते हुवे एस0एम0 यासीन ने दिल का दर्द बयाँ कर कहा ‘जिन पर भरोसा था उन्हीं से धोखा मिला’

तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…

15 hours ago