कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के देवी मंदिर रोड में शुक्रवार की शाम एक सैलून में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में नगर थाना द्वारा लिए गए फर्द बयान के आधार पर महिला थाना में दो नामजद सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसकी पुष्टि महिला थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नंद जी राम ने की।
उन्होंने बताया कि पीडि़ता का पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। पुलिस को दिए गए आवेदन में पीडि़ता मोहनियां थाना क्षेत्र के पसपिपरा गांव निवासी फिलहाल नगर के वार्ड नंबर आठ में किराया के मकान में रहने वाली ने लिखा है कि वह 15 दिसंबर की रात आठ बजे देवी मंदिर में पूजा करने गई थी।
इसी क्रम में देवी मंदिर के बगल में स्थित बेतरी निवासी लक्षमण ठाकुर व चांद थाना क्षेत्र के हसरेंव निवासी राहुल सिंह व एक अज्ञात युवक ने जबरदस्ती पकड़ कर दुकान में ले जा कर दुष्कर्म किया। इस दौरान विरोध करने पर आरोपियों ने पीडि़ता को मारपीट कर घायल कर दिया।
रात्रि में गश्ती में निकली भभुआ पुलिस ने घायल पीडि़ता को सदर अस्पताल में ला कर भर्ती कराया। जहां पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर महिला थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के बयान पर दो नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली हाईकोर्ट ने एयरसेल मैक्सिस मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में…
आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…
तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…
माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…
मो0 कुमेल डेस्क: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर उपचुनाव भी हो रहा है। वोटिंग…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के सहरसा जिले में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर एक वीडियो…