मुंगेर जिले में चलती एक्सप्रेस ट्रेन में अपराधियों का तांडव देखने को मिला, जहां देर रात भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में हथियारबंद अपराधियों ने मारपीट करते हुए लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए। वहीं अपराधियों द्वारा जब चलती ट्रेन में घटना को अंजाम दिया जा रहा था तभी रेलवे सुरक्षा कर्मी भी नदारद दिखे। घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों का विरोध करने पर यात्रियों के साथ मारपीट की गई। जिसमें 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, फिर मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सदर अस्पताल में भर्ती करवाया और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। तो दूसरी तरफ इस घटना से आक्रोशित पीड़ित यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।
ट्रेन में अपराधियों का तांडव, मारपीट कर की लूट
जानकारी के मुताबिक चलती ट्रेन में अपराधियों का तांडव मुंगेर के जमालपुर में देर रात देखने को मिला। जहां भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार हुए कुछ लुटेरों ने आसानी से घटना को अंजाम दिया फरार हो गए। तो लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की। अपराधियों के फरार हो जाने के बाद मामले की जानकारी नजदीकी जीआरपी पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू की। वहीं ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही कजरा स्टेशन से आगे बढ़ी अचानक हथियार से लैस होकर कुछ अपराधी बोगी में घुस गए और लूटपाट करने लगे। तो कुछ यात्रियों ने इसका विरोध किया पर विरोध करने वाले के साथ जमकर मारपीट की गई। वहीं जब अपराधी अपना नमुना दिखा रहे थे तभी ट्रेन में एस्कॉर्ट करने वाली पुलिस नदारद दिखी।
ट्रेन में यात्री बन बैठे लुटेरों ने निकाल ली बंदूकें
फिर ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने हंगामा शुरू किया और इस बात की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गई। तो इस घटना में जख्मी भागलपुर के कजरैली सिमरिया निवासी एकरामुल हक ने बताया कि ट्रेन जब अभयपुर से खुली तभी यात्री के वेश में बैठे बदमाशों ने पिस्टल निकाल लिया और बारी-बारी से जनरल कोच में बैठे लोगों से लूटपाट करने लगे। बदमाशों की संख्या 5 थी और सभी पिस्टल से लैस थे और चेहरे पर नकाब बांधे हुए थे। करीब 20 यात्रियों से लूटपाट की गई है। घटना के बाद ट्रेन करीब आधे घंटे तक जमालपुर स्टेशन पर रुकी और इस दौरान में जातियों का आक्रोश देखने को मिला। यात्री पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए ट्रेन में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे थे तो दूसरी तरफ मौके पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल कर अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कह रही थी।
रेलवे सुरक्षा पर भी सवाल
वहीं मौके पर पहुंचे रेलवे के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बातचीत करते हुए बताया कि घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बहुत जल्द ट्रेन में लूटपाट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल रेलवे पुलिस की एक टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…