Categories: CrimeUP

ऐतिहासिक काली मंदिर में घुसे चोर, गर्भ गृह की मूर्ति को चुराने का किया असफल प्रयास

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी सिंगाही= शुक्रवार रात कस्बे के ऐतिहासिक काली माता मंदिर में घुसे चोरों ने गर्भ गृह में रखी काली माता की मूर्ति चोरी का प्रयास किया। ऐन वक्त पर चौकीदार के उठने पर चोर फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंचे एसओ ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

शुक्रवार रात को अज्ञात चोर कस्बे के राजघराने के ऐतिहासिक काली माता मंदिर में दाखिल हो गए। इसके बाद मंदिर के गर्भ गृह में रखी काली माता की चांदी धातु की मूर्ति चोरी करने की नीयत से मंदिर के दरवाजे पर लगे करीब आधा दर्जन ताले तोड़ ड़ाले। ताला तोड़कर चोर गर्भ गृह में दाखिल हो गए और लाखों की मूर्ति चोरी करने के प्रयास में जुट गए। यह घटना रात करीब दो से तीन बजे के बीच घटित हुई। रात तीन के लिए मंदिर का चौकीदार जगमोहन जब उठा तो देखा एक चोर मंदिर के अंदर खड़ा है। इस पर उसने अपने साथी विनोद को मंदिर में चोर होने की बात कहकर जगाने का प्रयास किया तो इसी चोर संस्कृति पाठशाला की ओर से दरवाजा और खिड़की खोलकर भाग गए।

भागने के तरीके से पता चलता है कि चोरों पहले से पाठशाला की खिड़की और दरवाजा खोल रखा था जिससे कि तत्काल भागा जा सके। चोरों के भागने के बाद चौकीदारों ने घटना की बाबत मंदिर के पुजारी इंद्रेश जोशी को अवगत कराया। सुबह होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद एसओ अजय कुमार मिश्र तत्काल मौके पर पहुंचे घटनास्थल का मुआयना। इसके बाद दोनो चौकीदारों से पूछताछ की और राजपरिवार के मनुराज सिंह को मंदिर और राजमहल की सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

6 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

6 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

6 hours ago