Categories: BiharCrime

100 लोगों ने घर पर बोला हमला, 2 की हत्या, 3 के हाथ-पैर तोड़े

गोपाल जी,

दबंगों की दबंगई का नंगा नाच बिहार के जहानाबाद जिले में देखने को मिला जहां लगभग 100 की संख्या में आए लोगों ने एक परिवार पर अपना कहर ढाया। मिश्र बिगहा गांव में दबंगों ने एक ही घर के पांच लोगों को उठा लिया और गांव से बाहर ले जाते हुए बेदर्दी से इनकी पिटाई की जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन लोगों के हाथ-पैर टूट गये और वे गंभीर रूप से जख्मी हैं।
इलाज के लिए नजदीकी सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना देर रात की बताई जा रही है। पिछले 3 वर्षों से आरोपी और दबंगों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसे कल देर रात अंजाम दे दिया गया। वही दबंगों द्वारा किए गए इस तांडव के बाद पूरे गांव में उपद्रव का माहौल कायम हो गया और दो गुटों में गांव वाले बंट गए। इसके बाद गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया। हलांकि मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला बिहार के जहानाबाद जिले का है जहां जिले के मिश्र बिगहा गांव में पिछले 3 वर्षों से चल रहे जमीन विवाद को लेकर दबंगों का तांडव देखने को मिला। लगभग 100 की संख्या में आए दबंगों ने पीड़ित परिवार के पांच लोगों को उठाकर गांव से बाहर ले गए जहां बेदर्दी से पिटाई की गई जिसमें 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। अहले सुबह जब मामले की जानकारी आस-पास के गांव वालों को हुई तो पूरे गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस बल कैंप कर रही है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से लाली यादव और वीरेंद्र यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में लाली यादव ने गांव के दबंगों का सहारा लिया और देर रात लगभग 100 की संख्या में वीरेंद्र यादव के घर पहुंचे दबंगों ने वीरेंद्र यादव सहित परिवार के पांच लोगों को उठाते हुए गांव के बाहर ले गए जहां उनकी जमकर पिटाई की गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई तो 3 का हाथ पैर टूटा हुआ है और वह गंभीर रूप से घायल है। जिसमें से चार घायलों को डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है। वहीं सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है तो इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल कायम हो गया है। हालांकि प्रशासन ने पहले से ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

1 hour ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

1 hour ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

2 hours ago

बिहार: सुशासन बाबु के बिहार में फिर बनी शराब जानलेवा, अवैध शराब पीने से एक की मौत

अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…

3 hours ago

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

18 hours ago