Categories: BiharCrime

जीजा ने बताया कमरे में पड़ी है बहू की लाश, सचिवालय में दरोगा है ससुर, जानें मामला…

गोपाल जी,
राजधानी पटना के सचिवालय में तैनात इंस्पेक्टर की बहू के साथ पहले बेदर्दी से मारपीट की गई फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई। इस घटना की जानकारी मृतक के परिवार वाले ने नजदीकी पुलिस को दी। पुलिस को जानकारी देते हुए मृतक के परिवार वाले ने बताया कि उसके पति के द्वारा फोन पर यह जानकारी दी गई नेहा अपने कमरे में बंद है और दरवाजा नहीं खोल रही है जिसके बाद मौके पर पहुंचे मायके वाले और पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो इंस्पेक्टर ओझा की बहू अपने कमरे में मृत पड़ी हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच में जुट गई है।
3 साल पहले हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार मामला राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है जहां सचिवालय में कार्यरत इंस्पेक्टर बीएन ओझा अपने पूरे परिवार के साथ पुलिस कॉलोनी में रहते थे। उनके बेटे की शादी आज से 3 वर्ष पहले नेहा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था ।इसी दौरान कल दिन में भी दोनों के बीच मारपीट हुई और फिर उसकी मौत का मामला सामने आया। फिलहाल पुलिस नेहा के मायके वाले के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
जीजा ने बताया पड़ी है लाश
नेहा के भाई अरविंद ने बताया कि उसके जीजा द्वारा फोन पर यह बताया गया कि उसकी बहन नेहा अंदर से दरवाजा बंद कर दिया है जिसके बाद हम पूरे परिवार उसके घर पहुंचे। जहां वह मृत पड़ी हुई थी। फिर मामले की जानकारी शास्त्री नगर पुलिस को दी तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया। लड़की के भाई के बयान के आधार पर नेहा के ससुर इंस्पेक्टर बीएन ओझा, पति शंभूनाथ कुस और सास व जेठ पर मामला दर्ज किया गया है।
भाई का आरोप ससुरालियों ने की हत्या
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंस्पेक्टर की बहू की संदिग्ध हालत में हत्या मामले की जांच की जा रही है वही लड़की के परिवार वालों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर दर्दनाक हत्या कर दी है। इससे पहले भी कई बार नेहा को ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया गया था ।लेकिन समझौता के बाद वह फिर अपने ससुराल वापस लौटी थी। भाई का कहना है कि जानबूझकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी है।
अकाउंटेंट है पति
नौबतपुर की रहने वाली नेहा के भाई अरविंद दलसिंहसराय समस्तीपुर में एड्स कंट्रोल रूम में काम करते हैं। उनका कहना है कि पिछले 2 साल से शादी के बाद से ही दोनों के बीच अनबन चलती थी। नेहा का पति शंभू नौबतपुर में सीडीपीओ ऑफिस में अकाउंटेंट है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और बहुत जल्द इस हत्याकांड का खुलासा करने की बात बता रही है।

pnn24.in

Recent Posts

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

4 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

4 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

5 hours ago

बिहार: सुशासन बाबु के बिहार में फिर बनी शराब जानलेवा, अवैध शराब पीने से एक की मौत

अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…

5 hours ago

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुल्डोज़र पर लगी ब्रेक, बड़ा सवाल उन मामलो का क्या होगा जहा बुल्डोज़र चल चुके है…..?

मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…

20 hours ago