Categories: CrimeUP

हे भगवान – विद्या के मंदिर में पापी कर रहे थे ये घिनौना काम,

अंजनी राय.

बलिया ।। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रौराचवर गांव स्थित स्व धर्मदेव आदर्श इंटर कॉलेज में शनिवार की रात्रि 12 बजे एसटीएफ एवं कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक व डीसीएम सहित लाखो रुपयों का शराब पकड़ा है। पुलिस ने मौके पर ही दो लोगों को धर दबोचा, जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर सात भाग निकले। पुलिस ने स्कूल के प्रबन्धक समेत 9 लोगो पर 419/420/ 60/63/72/आईपीसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

इस कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कम्प मच गया है। स्व धर्मदेव आदर्श इण्टर कॉलेज से अवैध शराब का कारोबार काफी दिनों से फल फूल रहा था। इसकी सूचना काफी दिनों से एसटीएफ एवं पुलिस विभाग को मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस व एसटीएफ टीम ने स्कूल प्रांगण से ट्रक एचआर 46 सी 4824 एवं टाटा मैजिक यूपी 54 डी 2057 से शराब उतरते समय मौके पर ही सुरेश यादव पुत्र स्व. परशुराम यादव व कानपुर शहर अमेलिया निवासी सर्वेन्द्र सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह को धरदबोचा. जबकि शेष लोग भाग निकले।

मौके से 750 एमएल 155 पेटी, 1860 सीसी व 180 एमएल 960 पेटी, 46080 सीसी शराब को बरामद कर लिया। पकडे गये आरोपी युवकों ने बताया कि इस धंधे में सुखपुरा थाना के बिलारी निवासी संगम यादव पुत्र चमन यादव, आसन गांव निवासी मनोज यादव पुत्र लल्लन यादव, तपनी गांव निवासी अखिलेश यादव पुत्र परमात्मानंद यादव, गड़वार थाना के जनऊपुर निवासी पंचानन यादव पुत्र चंद्रदीप यादव, सूरज यादव पुत्र धनराज यादव, रिंकू यादव आदि लोग थे। रौराचवर निवासी प्रबन्धक अनिल यादव पुत्र रघु यादव भी भाग निकले। आरोपियों को ने बताया कि यहीं से जनपद समेत गैर जनपद बिहार प्रांत में शराब की सप्लाई की जाती थी। पुलिस की माने तो स्कूल संचालक प्रत्येक गाड़ी का माल खपाने पर 50 हजार रूपये मिलते थे। मुर्गी दाना के बीच में शराब लायी जाती थी। पकड़ने वाली टीम में गोरखपुर एसटीएफ प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह राजकुमार सिंह एवं कोतवाल जगदीश चंद्र यादव एवं हमराही शामिल रहे।

pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

49 mins ago

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

3 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

4 hours ago