Categories: Crime

आदमपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने 14 लाख 61 हजार लूट की रकम के साथ चार लुटेरे को किया गिरफ्तार

जावेद अंसारी

वाराणसी – आदमपुर थाना क्षेत्र में 14 अक्टूबर माह में सर्राफा व्यवसायी से हुई 70 लाख 50 हजार की लूट के मामले में दूसरी बार खुलासा करते हुए वाराणसी पुलिस ने 4 लूटेरो को लूट के 14 लाख 61 हजार के साथ गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के बाद लूटेरो के पास से 2 तमंचा और 1 पिस्टल भी बरामद किया गया। बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने वारदात से जुड़े 6 लूटेरों को लूट के 25 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किया था।

अभियुक्तों को मिडिया के समक्ष पेश करते हुए वाराणसी के एस एस पी आर के भारद्वाज व एसपी सिटी दिनेश सिंह , कोतवाली सीओ बृजनंदन रॉय ने बताया कि  पुलिस के मुताबिक 14 अक्टूबर को वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के भदऊ चुंगी डाट पुल इलाके से एक सर्राफा व्यवसायी से लूटेरों ने 70 लाख 50 हजार नकद लूट लिया था। जिसके बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 लूटेरों को लूट के 25 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया था, लेकिन घटना में शामिल 4 अन्य लूटेरे पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। जिस कड़ी में कार्रवाई करते हुए बीती देर रात 2 बजे मुठभेड़ के दौरान चारों लूटेरों को धर दबोचा गया इनके पास से लूट के 14 लाख 61 हजार रुपयों की और बरामदगी भी हुई है। इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से 2 तमंचा और 1 पिस्टल भी बरामद किया ,पुलिस के मुताबिक पकड़े गए ज्यादातर लूटेरे नई उम्र के और मेहनत-मजदूरी करने वाले हैं, लेकिन अपनी गैरजरूरी आदतों और अय्याशी को पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस के मुताबिक बाकायदा इनके गैंग को पुलिस रिकॉर्ड में रजिस्टर्ड करके सभी के विरुद्ध गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई भी की जाएगी ..

बरामदगी समान –

कुल धनराशि – 1461000 डकैती के ,

2 अदद तमंचा ,

2 जिंदा कारतूस ,

315 बोर का दो अदद पिस्टल व 1 जिंदा कारतूस 32 बोर का ,

2 मोटरसाइकिल ,

1 सोने की चैन 40 ग्राम ,

3 मोबाइल

पकड़ने वाली पुलिस टीम –

1 – इंस्पेक्टर अजित मिश्रा ( थाना आदमपुर)

2- एस आई लाट भैरव पर्व कु सिंह

3- एस आई आदमपुर मनोज कु

4- का ० रामविलास

5- क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवानंद मिश्रा ( चंदौली )

6- एस आई जलीलपुर प्रणय प्रसून श्रीवास्तव

7 – का ० संजय दिवेदी

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

43 mins ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

1 hour ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

9 hours ago